पार्टी सूत्रों के अनुसार लोकसभा के आखिरी दिन दिल्ली में हुई राजस्थान के सांसदों की बैठक में कई सांसदों ने पानी की समस्याओं को उठाया। बैठक इसी माह होगी। अभी तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह बैठक 28 अप्रेल को हो सकती है।
बताया जा रहा है कि लोकसभा सांसदों में से करीब 90 प्रतिशत सांसद ऐसे हैं, जिनके लोकसभा क्षेत्र में पानी की समस्याएं हैं। उन्होंने कई मांगें केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के समक्ष रखी हुई है।
मारवाड़- पूर्वी राजस्थान में पानी बड़ा मुद्दा मारवाड़ में पानी की समस्या शुरू से ही रही है। हालात यह है कि जैसलमेर-बाड़मेर से ज्यादा बुरी िस्थति पाली-जालोर जिले में खड़ी हो गई है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के लिए बनी ईआरसीपी योजना भी पूरी तरह से राजनीति की भेंट चढ़ गई है। ऐसे में ईआरसीपी में आ रही दिक्कताें को दूर किया जा सकता है या नहीं, इस पर भी सांसदों की बैठक में चर्चा हो सकती है। कई अंतरराज्यीय जल विवाद भी लम्बे समय से पेंडिंग चल रहे हैं। सांसद इन मामलों को भी सुलझाना चाहते हैं। इसलिए यह बैठक तय की गई है। बैठक में राज्य सरकार के उच्चाधिकारी और जल से संबंधित विभागों के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
... राजस्थान के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। सभी सांसदों की मौजूदगी में जल जीवन मिशन को लेकर चर्चा करेंगे।— गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्री