राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर के पास की भूमि पर 44 करोड़ की लागत से अण्डरग्राउण्ड पार्किंग, बैंक्वेट लॉन व गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य जविप्रा द्वारा प्रारम्भ किया जाएगा। प्रथम चरण में तीन तल के गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के साथ आंतरिक साज-सज्जा का कार्य 175 कारों के लिए अण्डरग्राउण्ड पार्किंग व बैंक्वेट लॉन का निर्माण कराया जाएगा। बजट घोषणा के अनुसर ही ड्रेनेज कार्य की 142 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके तहत आगरा रोड खो-नागोरियन सडक जंक्शन से लुणियावास सड़क पर गोनेर रोड जंक्शन तक नाला निर्माण कार्य, वन्दे मातरम् मार्ग 200 फीट रोड पर स्थित शिव एन्कलेव योजना जंक्शन से मुहाना मण्डी गूलर कैनाल तक नाला निर्माण काय।, जगतपुरा क्षेत्र में ड्रेनेज कार्य, जयसिंहपुरा भांकरोटा सड़क पर अजमेर रोड से नाला निर्माण कार्य एवं बैनाड रोड पर ड्रेनेज कार्य किए जाएंगे। प्रथम चरण में इन पंच स्थानों में से दो स्थानों के लिए 58.79 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।