scriptThere will be relief from cold, warning of frost in some places | सर्दी से मिलेगी राहत, कुछ जगहों पर पाले की चेतावनी | Patrika News

सर्दी से मिलेगी राहत, कुछ जगहों पर पाले की चेतावनी

locationजयपुरPublished: Jan 08, 2023 11:33:17 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

- फतेहपुर का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

कोहरे के बीच गुजरते वाहन।
कोहरे के बीच गुजरते वाहन।
जयपुर. राजस्थान में गलनभरी सर्दी का दौर जारी है। हिल स्टेशन माउंट आबू ही नहीं, राजधानी जयपुर के जोबनेर और शेखावाटी के फतेहपुर सीकर, चूरू और थार के रेगिस्तान में भी शीतलहर चल रही है। पेड़-पौधों, तालाब, कुंडों के साथ ही सडक़ों और वाहनों पर भी अल सुबह बर्फ जमी नजर आ रही है। वहीं आज से सर्दी का असर कम होने के आसार हैं। इससे तापामान में अधिकतम चार डिग्री तक बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं। हालांकि कुछ जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अलर्ट भी जारी किया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.