scriptअस्पतालों में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की होगी निर्बाध आपूति | There will be uninterrupted supply of oxygen gas cylinders in hospital | Patrika News

अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की होगी निर्बाध आपूति

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2021 07:46:22 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की होगी निर्बाध आपूति- जिला कलक्टर ने दिए आपूर्तिकर्ताओं को निर्देश- निर्देश का उल्लघंन पर संबंधित आपूर्तिकर्ता के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

There will be uninterrupted supply of oxygen gas cylinders in hospitals

There will be uninterrupted supply of oxygen gas cylinders in hospitals

Jaipur जयपुर जिले में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने के लिए जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। जिला कलंक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके लिये आवश्यक है कि मेडिकल ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए, इसके लिए सभी आपूर्तिकर्ताओं द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। नेहरा ने सहायक औषधि नियंत्रक महेश शेखावत को निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग करने हेतु कम से कम 300 डी-टाइप मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर का बफर स्टोक रखना सुनिश्चित करें।
किया जाएगा अधिग्रहण
इसके साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपयोग के लिए जिले में ऐसे स्थान, उद्योग, जिसमें ऑक्सीजन गैस का उत्पादन किया जाता है, को चिन्हित कर सूची बनाकर तैयार रखा जाए ताकि आवश्यकता होने पर अधिग्रहण किया जा सके। जिला कलक्टर ने आपूर्तिकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि यदि किसी भी आपूर्तिकर्ता द्वारा निर्देशों की अनुपालना नहीं की गई तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार सहित औषधि नियंत्रक और गैस आपूर्तिकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो