scriptजिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में ये बने विजेता | These became winners in district level quiz | Patrika News

जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में ये बने विजेता

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2020 04:39:06 pm

Submitted by:

Ashish

राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ( Rajasthan State AIDS Control Society ) रेड रिबन क्लब ( Red Ribbon Club ) , राष्ट्रीय सेवा योजना ( National Service Scheme ) जिला समन्वयक कार्यालय और राजस्थान संगीत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ( District level quiz competition ) का आयोजन किया गया।

These became winners in district level quiz

जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में ये बने विजेता

जयपुर
राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ( Rajasthan State AIDS Control Society ) रेड रिबन क्लब ( Red Ribbon Club ) , राष्ट्रीय सेवा योजना ( National Service Scheme ) जिला समन्वयक कार्यालय और राजस्थान संगीत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ( District level quiz competition ) का आयोजन किया गया। राजस्थान संगीत संस्थान में एड्स, कोरोना और रक्तदान विषय पर यह प्रतियोगिता हुई। इसमें जिले के 14 महाविद्यालय के 28 रेड रिबन क्लब सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में परिष्कर ग्लोबल कॉलेज ने प्रथम, सुबोध ऑटोनोमस कॉलेज ने द्वितीय और रावत महिला महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अब सभी विजेता सदस्य 12 नवम्बर को होने वाली राज्य स्तरिय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनएसएस के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ बने सिंह, संयुक्त निदेशक आर.सी मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरपी डोरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन यूथ अफेसर्य की सहायक निदेशक गरिमा भाटी, राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ स्निग्धा शर्मा, एनएसएस स्वयंसेवक सिमरन, गणेश, अक्षय, खुशबू और गार्गी के साथ ही बहादुर शास्त्री पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक अमोलक बैरवा (ग्रुप लीडर) के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवंबर को राजस्थान संगीत संस्थान में ही होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो