जयपुर

ये smartphone खास फीचर्स के साथ जल्द मार्केट में देंगे दस्तक

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए नए साल की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही है, क्योंकि इस दौरान सैमसंग, शाओमी और रियलमी जैसी कंपनियों ने कई बजट रेंज वाले डिवाइस उतारे हैं। इन सभी स्मार्टफोन में कंपनियों ने पावरफुल प्रोसेसर, दमदार कैमरा और एचडी डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो पहले प्रीमियम डिवाइसेज में दिए जाते थे। वहीं, अब कंपनियां नए फोन उतारने की तैयारी कर रही हैं

जयपुरFeb 17, 2020 / 01:28 pm

poonam shama

ये smartphone खास फीचर्स के साथ जल्द मार्केट में देंगे दस्तक

Samsung Galaxy M31
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इस फोन को 25 फरवरी के दिन लॉन्च करने वाली है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी
इस फोन में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले देगी। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में दमदार
प्रोसेसर और 6,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो कंपनी इस डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का
कैमरा देगी। हालांकि, इस फोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद मिलेगी।
Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro
शाओमी ने एमआई 10 सीरीज को हाल ही में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया था। इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही हैं कि
कंपनी इस सीरीज के एमआई 10 और एमआई 10 प्रो स्मार्टफोन जल्द भारत में पेश करेगी। फिलहाल, अब तक इन
दोनों डिवाइसेज की लॉन्चिंग तारीख की जानकारी नहीं मिली है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच
का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर
परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई
11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Vivo V19
वीवो इस फोन को मार्च की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन को लेकर
ज्यादा जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी
डिस्प्ले देगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
865 चिपसेट भी दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Motorola Razr
हाल में मोटोरोला रेजर की कई रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिनसे लॉन्चिंग, कीमत और फीचर्स की संभावित
जानकारी मिली थी। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन को प्रीमियम प्राइस टैग के साथ फरवरी के आखिरी हफ्ते
में लॉन्च करेगी। इसके अलावा इस फोन में दमदार फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानका
री लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.