scriptशवयात्रा में परिवार का सदस्य बनकर शामिल हुआ चोर, हीरे के जेवरात कर ले गया पार | thief joined funeral and stolen diamond jewelery jaipur crime latest | Patrika News

शवयात्रा में परिवार का सदस्य बनकर शामिल हुआ चोर, हीरे के जेवरात कर ले गया पार

locationजयपुरPublished: Aug 11, 2019 02:37:16 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Jaipur Crime शवयात्रा में परिवार का सदस्य बनकर शामिल हुआ, लोगों को ढांढस बंधाया, फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर से फरार हो गया
 

Crime

शवयात्रा में परिवार का सदस्य बनकर शामिल हुआ चोर, हीरे के जेवरात कर ले गया पार

जयपुर. crime news in hindi : चोर का दुस्साहस देखिए। घर में परिवार के सदस्य का निधन हो गया और चोर परिवार का रिश्तेदार बनकर घर में घुस गया और वहां लोगों को ढांढस बंधाया। वहीं दूसरी तरफ टैंट वालों के साथ टैंटकर्मी बनकर बात करनें लगा और शवयात्रा की तैयारी करने लगा। किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ। शवयात्रा निकल जाने के बाद चोर वहीं रूक गया।
इतना ही नहीं चोर निचले तल में बने कमरों में घुसा, लेकिन एक महिला के मना करने पर उसने प्रथम तल पर जाने का रास्ता पूछा और ऊपर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना आदर्श नगर थाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर जनता कॉलोनी निवासी शैलेन्द्र कासलीवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पीड़ित ने बताया कि उनके पिता का निधन 7 अगस्त को हो गया था। 8 अगस्त को पिता की शव यात्रा लेकर निकले। पीछे से चोर से 9.45 बजे से 10.15 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि चोर घर का ही सदस्य बनकर साथ रहा। शवयात्रा की तैयारी करने लगा। उसके हाथ में रस्सी थी, तो टैंट वालों को भी इंस्ट्रक्शन दे रहा था।
जब शवयात्रा निकल गई, तो वह घर में घुसा तो रिश्तेदार ने कमरे के अंदर जाने से मना किया। इस पर चोर ने ऊपर जाने का रास्ता पूछा तो महिलाओं ने बाहर से रास्ता होना बताया। चोर हाथ में रस्सी लिए ऊपर के कमरे में गया और वहां सारी अलमारियों को खोलने की कोशिश की। पास कमरे की दराज से चोर हीरे की दो चूडिय़ां, एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की चेन और 14 हजार रुपए लेकर घर से फरार हो गया।
इधर कमरे का ताला तोड़ा और 2 लाख एवं जेवर चुरा ले गए चोर

महावीर कॉलोनी टोल टैक्स सांगानेर निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को सुबह वह काम पर चला गया। पत्नी भी उस दौरान सीतापुरा स्थित एक कंपनी में नौकरी पर चली गई। घर में कोई नहीं था। जब शाम को घर आए तो देखा चारों कमरों के ताले टूटे हुए थे।
चोरों ने एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर और नथ, रखड़ी, मंगलसूत्र, टोप्स, 500 ग्राम चांदी और पचास हजार रुपए चुरा लिए। फिर छोटे भाई श्रवण सिंह के कमरे के बैड में रखे बक्से से चोर 1.50 लाख नकद, दो तोला सोना और 500 ग्राम चांदी ले गए।

ट्रेंडिंग वीडियो