जयपुरPublished: Jan 18, 2023 03:23:17 pm
santosh Trivedi
राजस्थान के जयपुर जिले के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन राजावास के पास डीपी चोरी करने के लिए उसे पोल से नीचे गिरा दिया।
राजावास। राजस्थान के जयपुर जिले के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन राजावास के पास मंगलवार अलसुबह डीपी चोरी करने के लिए उसे पोल से नीचे गिरा दिया। इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगाें में जाग हो गई। इनके मौके पर पहुंचने पर चोर मौके पर भाग छूटे। इधर, सूर्यवाटिका की अंबेडकर कॉलोनी के सामने से डीपी चोरी हो गई।