script

नया एंगल सोचकर बने ड्रोन फोटो स्टार

locationजयपुरPublished: Jan 01, 2021 09:16:41 pm

Submitted by:

Neeru Yadav

‘पत्रिका’ ड्रोनाचार्य फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। वैसे ड्रोन से फोटोग्राफी किसी चुनौती से कम नहीं है। इस फोटोग्राफी में आपको ड्रोन कैमरे के जरिए अपने नजरिए से तस्वीरें उतारनी होती हैं। फोटोग्राफी के जानकार कहते हैं कि इसके लिए जरूरी है कि जिस जगह को आपको ड्रोन के जरिए तस्वीर में उतारना है , उस जगह जाकर पहले आप कुछ समय बिताएं।

नया एंगल सोचकर बने ड्रोन फोटो स्टार

नया एंगल सोचकर बने ड्रोन फोटो स्टार

‘पत्रिका’ ड्रोनाचार्य फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। वैसे ड्रोन से फोटोग्राफी किसी चुनौती से कम नहीं है। इस फोटोग्राफी में आपको ड्रोन कैमरे के जरिए अपने नजरिए से तस्वीरें उतारनी होती हैं। फोटोग्राफी के जानकार कहते हैं कि इसके लिए जरूरी है कि जिस जगह को आपको ड्रोन के जरिए तस्वीर में उतारना है , उस जगह जाकर पहले आप कुछ समय बिताएं। क्योंकि ड्रोन फोटोग्राफी में यह जानना बेहद आवश्यक है कि आप कहां से ड्रोन उड़ा सकते हैं। आप इस रिसर्च को करने में थोड़ा वक्त जरूर दें। आप गूगल अर्थ का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके थ्री डी फंक्शन से आपको विभिन्न कोणों से ड्रोन फोटोग्राफी की संभावित जगहों को देखने की सुविधा होगी। यदि आप इस कॉन्टेस्ट में अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी का हुनर दिखाना चाहते हैं तो पहले अपने सब्जेक्ट को लेकर रिसर्च करें। ध्यान रहे कि आप इस कॉन्टेस्ट के लिए आठ जनवरी तक अपनी प्रविष्टियां sunday@in.patrika.com पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हैल्प लाइन नंबर 9929655855 व 9829793058 पर सपर्क कर सकते हैं। प्रविष्टियां भेजने का तरीका व कॉन्टेस्ट के नियम-शर्तें बिट ली कोड टाइप करके पत्रिका डॉट कॉम पर पढ़ें https://bit.ly/3rukVgr गूगल फॉर्म का लिंक https://bit.ly/2KAeI26

ट्रेंडिंग वीडियो