scriptकेरल में मिला तीसरा संदिग्ध, केंद्र ने बनाई टास्क फोर्स | Third coronavirus suspect found in Kerala | Patrika News

केरल में मिला तीसरा संदिग्ध, केंद्र ने बनाई टास्क फोर्स

locationजयपुरPublished: Feb 04, 2020 01:10:02 am

Submitted by:

anoop singh

कोरोना वायरस: नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी
 

केरल में मिला तीसरा संदिग्ध, केंद्र ने बनाई टास्क फोर्स

केरल में मिला तीसरा संदिग्ध, केंद्र ने बनाई टास्क फोर्स

नई दिल्ली.
जानलेवा कोरोना वायरस से भारत में पीडि़त तीसरे शख्स की पुष्टि हुई है। यह मरीज केरल का है और हाल ही में चीन के वुहान शहर से लौटा था। कोरोना से पीडि़त मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मरीज केरल के कसारगोड का रहने वाला है। केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी ने सोमवार को ऐलान किया कि केंद्र ने टास्क फोर्स का गठन किया है। इसमें गृह,स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को शामिल किया गया है। केंद्र ने नई ट्रेवल एडवाइजरी भी जारी की है।
भारतीयों को निकाला जाएगा
– केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा कि चीन में रहने वाले जो भी भारतीय स्वदेश लौठना चाहते हैं वे चीन स्थित दूतावास में संपर्क कर सकते हैं।
– हुबेई प्रांत में कोरोना के प्रकोप के चलते चीन यात्रा से बचें।
– चीन के पड़ोसी देशों से भारत आने वाले विदेशियों को भी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
केरल में कोरोना वायरस
त्रिसूर: पहली महिला संदिग्ध, अस्पताल में भर्ती।
अलापुज्जा: छात्र, अस्पताल में भर्ती
कसारगोड: छात्र, चीन के वुहान से लौटा था।
100 आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं केरल में
198 सैंपल लिए गए
2000 लोग आब्र्जेशन में हैं
देश का हाल
100 लोगों को अलग-अलग शहरों में अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा, सभी चीन से लौटे हैं
58,658 यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच
13 मरीजों को दिल्ली के लोहिया अस्पताल से छुट्टी
05 को ऑब्जर्वेशन में रखा है
सरकार ने उठाए और कदम
– चीनी नागरिकों को जारी ई-वीजा अस्थाई तौर पर अयोग्य घोषित
– ची से ऑनलाइन वीजा को भी निलंबित किया
– चीन से भारत आने वाले लोगों को बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास या शंघाई व ग्वांगझू स्थित कार्यालय से संपर्क करने को कहा है।

चीन के हाल
17,000 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं
361 लोगों की मौत
150 मामले चीन के बाहर सामने आए, फिलीपींस में एक की मौत

दुनिया का हाल
-चीन सहित 25 देशों में मरीज
-20 मरीज सबसे ज्यादा जापान में
-अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने उन सभी विदेशियों पर रोक लगाई जो हाल में चीन से लौटे
– न्यूजीलैंड व इजराइल ने मेनलैंड चाइन से आने वाले विदेशियों पर रोक लगाई
– जापान व दक्षिण कोरिया ने हुबेई प्रांत से आने वाले सभी विदेशियों पर रोक लगाई
– हाल में चीन से लौटे लोगों पर कू्रज शिप में एंट्री नहीं
– इंडोनेशिया ने चीन से आने वाले खाद्य पदार्थों पर लगाई रोक
– मॉस्को-बीजिंग लिंक रेल सहित रूस-चीन के बीच सभी रेल सेवाएं बंद
– हांगकांग ने चीन के साथ अपनी सीमाएं बंद कीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो