scriptतीसरा अम्पायर देखेगा फ्रंट फुट नो बॉल | Third umpire will see front foot no ball | Patrika News

तीसरा अम्पायर देखेगा फ्रंट फुट नो बॉल

locationजयपुरPublished: Jul 27, 2020 09:42:16 pm

Submitted by:

Lalit Prasad Sharma

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ आईसीसी वल्र्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हो जायेगी और इसमें धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे तथा फ्रंट फुट नो बॉल की निगरानी खास तौर पर तीसरा अम्पायर करेगा।

jaipur

तीसरा अम्पायर देखेगा फ्रंट फुट नो बॉल

दुबई. इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ आईसीसी वल्र्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हो जायेगी और इसमें धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे तथा फ्रंट फुट नो बॉल की निगरानी खास तौर पर तीसरा अम्पायर करेगा। फ्रंट फुट नो बॉल को लेकर यह नियम वनडे और टी-20 दोनों में लागू होगा। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले देखने में आये हैं जब मैदानी अम्पायर फ्रंट फुट नो बॉल नहीं देख पाता है और बल्लेबाज को ऐसी बॉल पर आउट होने की सूरत में नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसी बॉल पर फ्री हिट मिलने का बल्लेबाज को फायदा भी होता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस तकनीक का इस्तेमाल भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पिछले साल वनडे सीरीज के दौरान किया था। इसके अच्छे परिणाम देखने में आये थे जिसके बाद आईसीसी ने इस वर्ष के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी-20 विश्व कप में इसका इस्तेमाल किया था। ऊंचाई के लिए नो बॉल का फैसला मैदानी अम्पायर के जिम्मे ही रहेगा। सुपर लीग में धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे। सुपर लीग में जीत के लिए 10 अंक और टाई, परिणाम नहीं या रद्द मैच के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि सुपर लीग में हर धीमे ओवर के लिए एक अंक कटेगा। लीग में हर टीम को प्रति पारी दो डीआरएस मिलेंगे। गत जून में वनडे और टी-20 में एक डीआरएस से बढ़ाकर दो डीआरएस करने की घोषणा की गयी थी। कोरोना के कारण नियमों में कुछ परिवर्तन किये गए हैं जिसकी हर तीन महीने में समीक्षा की जायेगी। सुपर लीग समाप्त होने की अंतिम तारीख अभी तय नहीं की गयी है। यह दो वर्ष की लीग होगी। 2023 के वनडे विश्व कप को फरवरी-मार्च से बढ़ाकर अक्टूबर-नवम्बर कर दिया गया है जिससे लीग को समाप्त होने के लिए और समय मिल जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो