Rajasthan में मौत का तांडव, 13 लोगों की मौत, खून से लाल हो गई सड़कें, कई गंभीर घायल
जयपुरPublished: Jan 30, 2023 10:30:28 am
रविवार रात से लेकर आज तड़के तक हुए इन हादसों के बाद अब मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे बीकानेर, पाली, बांरा, चित्तौडगढ़ और जयपुर जिलों में हुए हैं। उधर उदयपुर में भी एक ट्रेलर पलटने से दो लोग गंभीर घायल हुए हैं।


demo pic
जयपुर
रविवार रात राजस्थान के पांच जिलों में मौत ने तांडव मचाया है। पांच जिलों में पांच सड़क हादसे हुए हैं, इन हादसों में अब तक तेरह लोगों की मौत हो चुकी हैं। इतनी मौतों के अलावा सात लोग घायल हैं। इन सात लोगों में से तीन की हालत बेहद नाजुक है। रविवार रात से लेकर आज तड़के तक हुए इन हादसों के बाद अब मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे बीकानेर, पाली, बांरा, चित्तौडगढ़ और जयपुर जिलों में हुए हैं। उधर उदयपुर में भी एक ट्रेलर पलटने से दो लोग गंभीर घायल हुए हैं।