scriptअंतिम मतदाता सूची जारी, 33 लाख मतदाता चुनेंगे 49 निकायों की सरकार | thirty three lakh voters will choose 49 bodies government | Patrika News

अंतिम मतदाता सूची जारी, 33 लाख मतदाता चुनेंगे 49 निकायों की सरकार

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2019 09:00:58 pm

Submitted by:

firoz shaifi

निकाय चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई सूची में कुल 32 लाख 99 हजार 290 मतदाता हैं।

voter

voter

जयपुर। निकाय चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई सूची में कुल 32 लाख 99 हजार 290 मतदाता हैं।

इनमें से 17 लाख 1292 पुरुष मतदाता और 15 लाख 97998 महिला मतदाता हैं,वहीं 47 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 49 निकायों के 2105 वार्ड में मतदान होगा और इस मतदान के लिए 3479 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इधर अजमेर के नसीराबाद में सबसे कम 957 मतदाता हैं, जो नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। निकाय चुनाव नवंबर माह में होंगे। अजमेर के नसीराबाद को हाल ही में नगर पालिका बनाया गया था जिसमें 20 वार्डों में चुनाव होंगे,वहीं बीकानेर नगर निगम में सबसे ज्यादा 4,41,294 मतदाता महापौर का चुनाव करेंगे।


जयपुर समेत तीन निकायों के चुनाव निरस्त
राज्य की गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश के तीन शहरों में दो-दो मेयर चुने जाने के फैसले के बाद जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम में निकाय चुनाव निरस्त कर दिए गए हैं। इसलिए नवंबर माह में होने वाले निकाय चुनाव 52 की जगह 49 निकायों में ही होंगे।


बता दें कि राजधानी जयपुर के दोनों नगर निगमों जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज के महापौर पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं। इसी तरह जोधपुर के दोनों मेयर पद भी महलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं। प्रदेश के 196 निकायों में से 30 निकाय प्रमुख अनुसूचित जाति और 6 अनुसूचित जनजाति वर्ग से होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो