scriptबुढ़ापे का सहारा बनेगा मोबाइल ऐप | This app will become the support of old age | Patrika News

बुढ़ापे का सहारा बनेगा मोबाइल ऐप

locationजयपुरPublished: Oct 01, 2019 09:11:04 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

अर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ नागरिको की सुरक्षा एवं सहायता के लिए बनाए गए मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया।

बुढ़ापे का सहारा बनेगा मोबाइल ऐप

बुढ़ापे का सहारा बनेगा मोबाइल ऐप

अर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ नागरिको की सुरक्षा एवं सहायता के लिए बनाए गए मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया। यह ऐप सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग तथा हेल्पएज इण्डिया के सहयोग से बनाया गया है। सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित वृद्धजन एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस ऐप से वरिष्ठ नागरिक आपातकालिन परिस्थितियों में मदद ले सकेगें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बदली आर्थिक सामाजिक परिस्थितियों में यह ऐप बुजुर्गों के लिए अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा। इस ऐप को डाउनलोड कर रजिस्टेशन करने के कार्य में स्थानीय बीट कांस्टेबल की मदद उपलब्ध रहेगी। सिंह ने इस ऐप में डीओआईटी तथा हेल्पएज इण्डिया को इस ऐप में दर्ज तथ्यों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐप में दर्ज सूचनाओं के आधार पर स्थानीय थानों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। ऐप में वृद्धजन संदेश, ओडिया या वीडीयो के माध्यम से आवश्यक सूचना दे सकते है। इस ऐप का उपयोग पुलिस आयुक्तालय, जयपुर की ओर से प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा था। इसके सफलतापूर्वक संचालन एवं विभिन्न उपयोगिता को देखते हुए सम्पूर्ण राजस्थान में इसका प्रसार किया जा रहा है। इस ऐप के द्वारा सीनियर सिटीजन एक ही कॉल पर लीगल, पेंशन, वृद्धाश्रम, डे केयर सेन्टर आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकेगें। और किसी भी अपराध के सम्बन्ध में शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। अतिरिक्त महानिदेशक आरएसी जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि हैल्पऐज इण्डिया के सहयोग से इस ऐप का संचालन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो