जयपुर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले उठने लगी यह बड़ी मांग
देश में जनसंख्या विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग रफ्तार पकड़ रही है। अब राजस्थान भाजपा से भी यह कानून लागू करने की मांग उठी है। मांग को इसलिए अहम माना जा रहा है क्यों कि 19 और 20 मई को जयपुर में भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है।
जयपुर
Updated: May 12, 2022 01:04:57 pm
देश में जनसंख्या विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग रफ्तार पकड़ रही है। अब राजस्थान भाजपा से भी यह कानून लागू करने की मांग उठी है। मांग को इसलिए अहम माना जा रहा है क्यों कि 19 और 20 मई को जयपुर में भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो उच्च स्तरीय बैठक से पहले इस मांग के उठने के कई अर्थ निकाले जा रहे है। पार्टी आलाकमान जेपी नड्डा के साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों की इस बैठक को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे को हवा दी जा सकती है। वर्तमान में कई संगठन भी इस कानून को लागू करने की मांग कर रहे हैं। राजस्थान में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन इस दिशा में काम कर रहा है। इसमें भाजपा से ही जुड़े कई जनप्रतिनिधि और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कई पदाधिकारी शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर पर यह फाउंडेशन इस कानून को लागू करने की मांग कर रहा है।
दो से अधिक संतान तो नहीं मिले लाभ
प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने यह मांग उठाते की है कि सरकारी योजनाओं और अनुदान का लाभ उन्हीं व्यक्तियों को दिया जाए जिनकी दो से अधिक संतानें नहीं हैं। यह जरूरी है तभी जाकर भविष्य की अनेक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है वरना आने वाले दिनों में सबको एक विकराल स्थिति देखने को मिल सकती है।
बैठक में उठेगी यह मांग ?
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर इन दिनों में कोई चर्चा नहीं थी। लेकिन अचानक इस डिमांड के उठने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में इस पर चर्चा हो। केंद्र सरकार की इस कानून को लागू कर सकती है। इसलिए अब सभी की निगाहें 19 और 20 को होने वाली बैठक पर लग गई है।

जयपुर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले उठने लगी यह बड़ी मांग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
