जयपुर

NEET UG 2022: नीट परीक्षा से पहले अभ्य र्थियों के लिए राहत भरी खबर…

17 जुलाई को नीट, 2022 परीक्षा होगी। ऐसे में परीक्षार्थियों की संख्या व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है।

जयपुरJul 14, 2022 / 05:50 pm

Arvind Palawat

17 जुलाई को होने वाली परीक्षा से पहले अभी-अभी आई ये बड़ी खबर

जयपुर। 17 जुलाई को नीट, 2022 परीक्षा होगी। ऐसे में परीक्षार्थियों की संख्या व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल, परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने 20 गाड़ियों में साधारण श्रेणी के कोच में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी केवल 17 जुलाई के लिए अस्थाई तौर पर की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों और परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इन ट्रेन में बढ़ाए गए हैं कोच…
1. गाड़ी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल
2. गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर
3. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जोधपुर
4. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर
5. गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी
6. गाड़ी संख्या 19735/19736, जयपुर-मारवाड -जययपुर
7. गाड़ी संख्या 19721/19722, जयपुर-बयाना-जयपुर
8. गाड़ी संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर
9. गाड़ी संख्या 09706, सादुलपुर-जयपुर
10. गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी
11. गाड़ी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर
12. गाड़ी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार
13. गाड़ी संख्या 04835, हिसार-रेवाडी
14. गाड़ी संख्या 14825/14826, हिसार-जयपुर-हिसार
18 लाख अभ्यर्थी हैं पंजीकृत

स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही नीट यूजी 2022 परीक्षा रविवार, 17 जुलाई को होनी है। परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं। नीट यूजी परीक्षा देश के 500 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कर रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है। एजेंसी ने छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड वाली सूची जारी कर दी है।
एडमिट कार्ड हो चुका है जारी

नीट, 2022 के प्रवेश पत्र 12 जुलाई को जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के लिए www.neet.nta.nic.in के अलावा एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद सेंटर पर पहुंचने से पहले अभ्यर्थियों को सभी नियम-कायदे पढ़ने की सलाह दी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.