scriptइस दिवाली सस्ते में पूरा हो रहा है अपने आशियाने का सपना | This Diwali is fulfilling your dream of getting cheap | Patrika News
जयपुर

इस दिवाली सस्ते में पूरा हो रहा है अपने आशियाने का सपना

flaflआवासन मंडल के ई—आक्शन में दिख रहा है उत्साहतीसरे चरण में 146 मकान बिकने पर 20 करोड़ 10 लाख का राजस्व मि
ई आक्शन का चौथ चरण होगा आज से शुरू

जयपुरOct 18, 2019 / 01:00 am

manoj sharma

इस दिवाली सस्ते में पूरा हो रहा है अपने आशियाने का सपना

इस दिवाली सस्ते में पूरा हो रहा है अपने आशियाने का सपना


जयपुर। आवासन मंडल द्वारा 50 फीसदी तक की छूट पर किए जा रहे ई-ऑक्शन में सस्ते और अच्छी लोकेशन पर अपना आशियाना खरीदने को लेकर जयपुर शहर और अन्य जिलों के लोगों का रूझान लगातार बढता जा रहा है। जिस तरह से ई—ऑक्शन के पहले से लेकर तीसरे चरण तक खरीदारों की संख्या बढ रही है उससे आवासन मंडल के अधिकारी भी उत्साहित है। ई ऑक्शन के तीसरे चरण में मंडल द्वारा जयपुर, दौसा और कोटपुतली स्थित 146 आवास बेचे हैं, जिससे मंडल को 20 करोड़ 10 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ई- ऑक्शन कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन चरणों में अब तक 503 आवास बिक चुके हैं और 86 करोड़ 70 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण में जयपुर सर्किल तृतीय के अरावली, धवलगिरी, गुरुशिखर, नीलगिरी, कंचनजंघा, नीलकंठ, रत्नागिरी, उदयगिरी, विंध्याचल, षिवालिक अपार्टमेंट, कोटपुतली के रामकृष्णपुरम, और दौसा की खान भांकरी रोड स्कीम में अधिशेष आवासों को ई-ऑक्शन के माध्यम से 146 आवासों को बेचा गया।
ऐसे चले ई—ऑक्शन के चरण
ई- ऑक्शन कार्यक्रम का प्रथम चरण 30 सितम्बर को शुरू हुआ था, जो कि 7 अक्टूबर, 2019 तक चला। इस चरण मे 168 सम्पत्तियां ई- ऑक्शन के द्वारा बेची गई, जिससे मंडल को 42 करोड़ 66 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
दूसरा चरण 9 अक्टूबर, 2019 को शुरू किया गया, जो 14 अक्टूबर, 2019 को दोपहर 12 बजे तक चला। इस चरण में मंडल द्वारा 189 आवास बेचे गए, जिससे 25 करोड़ 75 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस तरह मंडल द्वारा तीन चरणों में ई- ऑक्शन कार्यक्रम के माध्यम से 503 आवास बेचे गए, जिससे 86 करोड़ 70 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
ई-ऑक्शन का चौथा चरण आज से शुरू हो रहा है। इस चरण में अकलेरा, छबड़ा, छीपाबड़ौद, चैमहला, लाखेरी, मांगरोल, नैनवा, बारां(न्यू स्कीम), अंता, अटरू, रामगंज मंडी और सुनेल में अवस्थित 1931 आवासों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो