scriptमानसून से पहले बीसलपुर बांध को लेकर आई यह खुशखबरी | This good news brought about Bisalpur dam before monsoon | Patrika News

मानसून से पहले बीसलपुर बांध को लेकर आई यह खुशखबरी

locationजयपुरPublished: Jun 17, 2020 12:47:45 pm

Submitted by:

santosh

2020 में एक बार फिर आएगा वह मौका आएगा जब छठी बार छलक सकता है बीसलपुर बांध!

जयपुर
प्रदेश में मानसून के आगमन से पहले ही बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खुश खबरी आई है। जयपुर के लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध इस मानसून की बारिश के बाद एक बार फिर छलक सकता है। इस बार के मानसून में बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में अगर 300 एमएम बारिश भी हुई तो एक बार फिर से बीसलपुर बांध भर जाएगा और पूरी तरह से छलक उठेगा। वहीं इस बार मौमस विभाग भी अच्छी बारिश की उम्मीद जता चुका है। ऐसे में बीसलपुर बांध से जुड़े इंजीनियर्स का अनुमान है कि गत वर्ष की तरह ही इस बार भी बीसलपुर बांध में पानी की आवक अच्छी रहेगी। इस मानसून की बारिश के बाद बांध के पूरा भर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे बांध के गेट तक खोलने पड़ सकते है। वहीं 15 साल में पहली बार ऐसा मौका आया है जब जून में अक्सर खाली रहने वाला यह बांध अभी भी भरा हुआ है। गत 15 सालों की बात की जाए तो यह पहला मौका है जब बांध का जलस्तर सबसे ज्यादा है। बांध की पूर्ण भराव क्षमत 315.50 आरएल मीटर है और बांध में अभी 312 आरएल मीटर पानी उपलब्ध है। ऐसे में अब बांध के कैचमेंट एरिया में 300 एमएम बारिश हो जाने पर बांध में 2.53 आरएल मीटर पानी आ जाएगा और बांध फिर से पूरी तरह भर जाएगा। गौरतलब है कि बीसलपुर बांध बनने के बाद अब तक सिर्फ पांच बार ही ऐसे मौके आए है जब यह बांध भरकर ओवर फ्लो हुआ है। पहली बार ऐसा अगस्त 2004 में हुआ था। इसके बाद यह मौका वर्ष 2006, 2014, 2016 और 2019 में आया जब बांध ओवर फ्लो हुआ। ऐसे में अब मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद बीसलपुर बांध के इंजीनियार्स फिर से अनुमान लगा रहे है कि 2020 में एक बार फिर वह मौका आएगा जब छठी बार बीसलपुर बांध छलक सकता हैं।
-हिमांशु शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो