scriptयह है जयपुर का रामनिवास बाग, बरसात से ‘पानी-पानी’ हुई पार्किंग, तस्वीरों ने खोली प्रशासनिक अनदेखी की पोल | Patrika News
जयपुर

यह है जयपुर का रामनिवास बाग, बरसात से ‘पानी-पानी’ हुई पार्किंग, तस्वीरों ने खोली प्रशासनिक अनदेखी की पोल

रामनिवास बाग की भूमिकत पार्किंग में परकोटे के बाजारों में खरीददारी करने और घूमने आने वाले लोग गाड़ी खड़ी करते हैं। इसके लिए बकायदा शुल्क तक निर्धारित है।

जयपुरSep 08, 2024 / 02:28 pm

SAVITA VYAS

1/5
राजधानी जयपुर में इस बार जमकर मानसून मेहरबान हो रहा है। भादो में भी सावन जैसी झड़ी देखने को मिल रही है। हालत यह है कि कई जगह जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
2/5
परकोटा क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाई गई रामनिवास बाग की पार्किंग में लगातार बारिश के चलते पानी भर रहा है।
3/5
हालत यह है कि अंडरग्राउंड पार्किंग की छत और दीवारों से पानी लीक हो रहा है। वाहनों में पानी भरने से उनके खराब होने का अंदेशा बना हुआ है।
4/5
रामनिवास बाग की भूमिकत पार्किंग में परकोटे के बाजारों में खरीददारी करने और घूमने आने वाले लोग गाड़ी खड़ी करते हैं। इसके लिए बकायदा शुल्क तक निर्धारित है।
5/5
हैरत की बात तो यह है कि प्रशासन की ओर से रिसाव को रोकने के लिए पुख्ता इंतेजाम करने की बजाय जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। ऐसे में प्रशासनिक लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / यह है जयपुर का रामनिवास बाग, बरसात से ‘पानी-पानी’ हुई पार्किंग, तस्वीरों ने खोली प्रशासनिक अनदेखी की पोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.