scriptWhatsApp में आया ये नया फीचर, स्टेटस अपडेट करने वालों को होगा फायदा | This new feature came in WhatsApp, status updateers will benefit | Patrika News

WhatsApp में आया ये नया फीचर, स्टेटस अपडेट करने वालों को होगा फायदा

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2019 12:47:41 pm

Submitted by:

poonam shama

WhatsApp पर एक नए फीचर ने दस्तक दी है, जिससे वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट को सीधे फेसबुक स्टोरीज में शेयर किया जा सकता है WhatsApp स्टेटस को अब फेसबुक स्टोरीज बना सकते हैं जून के महीने में चुनिंदा यूजर्स के साथ शुरू हुई थी टेस्टिंगपोस्ट होने के बाद 24 घंटे के लिए रहेगा शेयर किया गया स्टेटसइस साल की शुरुआत में फेसबुक ने अपनी ब्रांडिंग के तहत आने वाले तीनों ऐप- फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को एक करने का विजन साझा किया था और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है.

WhatsApp में आया ये नया फीचर, स्टेटस अपडेट करने वालों को होगा फायदा

WhatsApp में आया ये नया फीचर, स्टेटस अपडेट करने वालों को होगा फायदा

WhatsApp पर एक नए फीचर ने दस्तक दी है, जिससे वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट को सीधे फेसबुक स्टोरीज में शेयर किया जा सकता है WhatsApp स्टेटस को अब फेसबुक स्टोरीज बना सकते हैं जून के महीने में चुनिंदा यूजर्स के साथ शुरू हुई थी टेस्टिंगपोस्ट होने के बाद 24 घंटे के लिए रहेगा शेयर किया गया स्टेटसइस साल की शुरुआत में फेसबुक ने अपनी ब्रांडिंग के तहत आने वाले तीनों ऐप- फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को एक करने का विजन साझा किया था और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है.
इंस्टाग्राम स्टोरीज को फेसबुक स्टोरीज में शेयर करने का ऑप्शन पहले से ही उपलब्ध है और वॉट्सऐप का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. इस साल जून में वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के तहत चुनिंदा यूजर्स को इस फीचर का ऐक्सेस दिया गया था और अब इस फीचर को आखिरकार वॉट्सऐप के लेटेस्ट स्टेबल वर्जन में उपलब्ध करा दिया गया है.
WhatsApp स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज में ऐसे करें शेयर

– ‘माय स्टेटस’ में जाएं

– जिस स्टेटस को आप फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं उसके बगल में दिखने वाले हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें
– यहां जाकर ‘शेयर टू फेसबुक’ पर क्लिक करें

– यहां आपको डिफॉल्ट प्राइवेसी सेटिंग के साथ आपका फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर नजर आएगा

– स्टेटस को शेयर करने से पहले यहां पब्लिक, फ्रेंड्स एंड कनेक्शन्स, फ्रेंड्स, कस्टम या हाइड स्टोरी फ्रॉम में से ऑप्शन सेलेक्ट करें
– अब स्टोरी शेयर करने के लिए ‘शेयर नाउ’ पर क्लिक करें.

एक बार वॉट्सऐप स्टेटस फेसबुक स्टोरी के तौर पर पोस्ट होने के बाद 24 घंटों के लिए रहेगा. वॉट्सऐप स्टेटस को कई बार फेसबुक स्टोरी के तौर पर शेयर किया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि ओरिजनल वॉट्सऐप स्टेटस को डिलीट करने के बाद भी फेसबुक स्टेटस मौजूद रहेगा.
ध्यान देने वाली बात ये है कि फेसबुक स्टोरी पर शेयर किया गया वॉट्सऐप स्टेटस स्क्रीनशॉट के तौर पर दिखाई देगा. ऐसे में कोई भी ऐसा स्टेटस जिसमें कोई लिंक शेयर किया गया हो वो फेसबुक स्टोरी में जाने के बाद क्लिक नहीं हो सकेगा. तीनों प्लेटफॉर्म्स पर इस क्रॉस शेयरिंग को कंपनी द्वारा तीनों ऐप को एक करने के पहले कदम के तौर पर देखा जा सकता है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो