scriptइस समाज ने दावेदारी के लिए दिखाई एकजुटता | This society shows solidarity for the claim | Patrika News

इस समाज ने दावेदारी के लिए दिखाई एकजुटता

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2018 09:37:05 pm

Submitted by:

Devendra Singh

15 सीटें देने की पुरजोर मांग

jaipur

इस समाज ने दावेदारी के लिए दिखाई एकजुटता

जयपुर. विधानसभा चुनाव में ताकत दिखाने का दौर शुरू हो गया है। ऐसा बुधवार को राजधानी स्थित एक मैरिज गार्डन में देखने को मिला। जहां माली समाज ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर अपनी ताल ठोकी। समाज ने कांग्रेस और भाजपा से जयपुर शहर में एक सीट और प्रदेश में 15 सीटें समाज को देने की पुरजोर मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश माली सैनी महासभा के अध्यक्ष छृटटनलाल सैनी और जयपुर जिला माली सैनी समाज के अध्यक्ष ओम राजोरिया ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जयपुर शहर में सांगानेर, मालवीय नगर, विद्याधरनगर, मालवीय नगर, आमेर में सैनी समाज के 25 से 40 हजार तक वोट है। इसके साथ ही बची हुई सीटों में भी समाज के अच्छी संख्या में वोट है। इसके बावजूद कांग्रेस और भाजपा ने माली समाज को टिकट नहीं दिया जबकि दोनों ही दलों में समाज के सक्रिय और योग्य व्यक्ति वर्षो से पार्टी का काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रदेश में दो लोकसभा क्षेत्र में आने वाली करीब 15 सीटें और है जिन पर समाज के वोटों का बाहुल्य हैै और यह वोट निर्णायक साबित होते है। वहीं लोगों ने कहा कि जो पार्टी समाज के साथ हम उसी के साथ देंगे।
मिल चुके दिग्गज नेताओं से

उन्होंने बताया कि समाज के व्यक्ति को टिकट दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा सहित अन्य नेताओं को ज्ञापन दिया गया है और भाजपा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन दिया गया है। समाज ने तय किया है कि एक दो दिन में हमारा प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से दुबारा मिलेगा और टिकट की मांग उठाई जाएगी। इस अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने समाज की आहृवान करते हुए एकजुटता का परिचय दिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो