इस मौके पर मंदिरों में ठाकुरजी का अभिषेक होगा और फूल बंगले की झांकियां सजेंगी। ठाकुरजी को भीगी हुई चने की दाल, कमल ककड़ी और मिश्री का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। शहर के आराध्य गोविन्ददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का शृंगार कर झांकी सजाई जाएगी और भोग लगाया जाएगा। पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में राधा सरस जू सरकार का ऋतु पुष्पों से शृंगार कर चंदन का लेप किया किया जाएगा और शीतल व्यंजनों को भोग लगाया जाएगा। इस दिन ठाकुरजी को खरबूजा, पंखी, ऋतु फल चढ़ाए जाएंगे।
गोनेर स्थित लक्ष्मी जगदीश मंदिर, चांदपोल स्थित रामचंद्रजी का मंदिर, चांदनी चौक स्थित देवस्थान विभाग के मंदिर श्री ब्रजनिधिजी व मंदिर श्री आनंदकृष्ण बिहारी जी, हवामहल के पास स्थित मंदिर श्री विजय गोविंदजी, रामगंज बाजार स्थित मंदिर श्री लाडलीजी सहित शहर के सभी मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे।
आखातीज पर लगेगा मेला आमेर रोड डूंगरी स्थित प्राचीन मंदिर श्री बद्रीनारायणजी में महंत बचनदास विरक्त के सान्निध्य में दो दिवसीय अक्षय तृतीया महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत आज रात्रि भजन संध्या होगी। मध्यरात्रि में भगवान बद्रीनाथ का पंचामृत अभिषेक होगा। मंगलवार अक्षय तृतीया के दिन मंगला आरती से पहले ठाकुरजी का शृंगार कर नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी।