scriptइस बार नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, टल सकती हैं छुट्टियां भी | This time there will be no student union elections, holidays can also | Patrika News

इस बार नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, टल सकती हैं छुट्टियां भी

locationजयपुरPublished: Apr 30, 2020 09:42:52 pm

टास्क फोर्स ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट

जयपुर. लॉकडाउन से उच्च शिक्षण में आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र के सचिव सुबीर कुमार की अध्यक्षता में गठित टास्ट फोर्स ने अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं। टास्क फोर्स ने लॉकडाउन के बाद शैक्षिक कैलेंडर में किसी भी प्रकार की छुट्टियां प्रस्तावित नहीं करने और छात्र संघ चुनाव टालने की जैसी सिफारिशें की हैं। राज्यपाल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कुलपतियों से इन सिफारिशों पर चर्चा की और कहा कि विद्यार्थियों का साल खराब नहीं होने देंगे।
——————————-
रिपोर्ट में खास
– सभी विवि मई के प्रथम सप्ताह में राज्य वित्त विभाग, यूजीसी, आइसीएआर, डीएसटी आदि से पिछले वर्ष के बचे बजट को सितम्बर तक खर्च करने की अनुमति लें।
– विवि की वेबसाइट पर परीक्षा, परिणाम, प्रवेश आदि जानकारियां आसानी से मिलें। इन्हें हिंदी में भी दर्शाया जाए।
– एसएमएस, वाट्सऐप व ई-मेल से छात्रों को सूचना दें। तकनीकी विवि के शिक्षक व विद्यार्थी माइक्रोसॉफ्ट टीम जैसे ऐप का उपयोग करें।
– ऑन स्क्रीन इवैल्यूएशन सिस्टम द्वारा कॉपी जांचने की प्रक्रिया अगले सत्र की परीक्षाओं के लिए अपनाई जाए।
– अगले सत्र से सभी विवि यूजीसी का पाठ्यक्रम अपनाएं, ताकि विद्यार्थियों को विवि परिवर्तन में कठिनाई न हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो