जयपुर

मानसागर का प्रदूषण बना हजारों मछलियों का काल

जयपुर के मानसागर का पानी प्रदूषित होने से हजारों मछलियां काल का ग्रास बन गई।

जयपुरJul 20, 2017 / 06:57 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर के मानसागर का पानी प्रदूषित होने से हजारों मछलियां काल का ग्रास बन गई। मानसागर में गंदे पानी की आवक लगातार जारी है। आसपास के क्षेत्रों में संचालित फैक्ट्रियों में काम आने वाला कैमिकल युक्त पानी यहां छोड़ दिया जाता है। जिससे यहां का पानी प्रदूषित हो गया है। इससे हजारों मछलियां मर गई है। वही गंदे पानी के साथ बहकर आने वाली पॉलीथिन और अन्य कचरे से भी पानी लगातार प्रदूषित हो रहा है।पानी में मरी हुई मछलियां मरने के बाद किनारे पर आ गई है। जिससे आस—पास के क्षेत्र में बदबू फैल गई है। प्रदूषित पानी भी एक दम काला नजर आ रहा है। नाले में गंदे पानी के साथ कचरा और पॉलीथिन भी साथ बहकर आने से प्रदूषण बढ़ रहा है। ये कचरा भी किनारे पर एकत्रित हो गया है। 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.