जयपुर

जयपुर डेयरी की लापरवाही से हजारों लीटर दूध सड़क पर बहा, देखें वीडियो

मशीन में तकनीकी खराबी से बोल्ट टूट गए

जयपुरJun 07, 2019 / 07:29 pm

Deepshikha Vashista

जयपुर डेयरी की लापरवाही से हजारों लीटर दूध सड़क पर बहा, देखें वीडियो

जयपुर. जयपुर डेयरी प्लांट में शुक्रवार सुबह अचानक नाले से दूध बहना शुरू हो गया। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। देखते ही देखते प्लांट का एक हिस्सा दूध से भर गया। डेयरी अधिकारियों का कहना हैं कि शुक्रवार सुबह सात बजे नए प्लांट में एक मशीन के बोल्ट टूट गए। जिससे दूध बहने लगा। जिसे देखकर डेयरी प्रशासन के छक्के छूट गए। मिनटो में मैदान दूध से लथपथ हो गया। अधिकारियों के मुताबिक करीब दो हजार लीटर से अधिक दूध नाले में बह गया। इस मामले को लेकर सूत्रों का कहना हैं कि कुछ शरारती तत्वों ने इसे अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी डेयरी अधिकारियों को है। इधर डेयरी के एमडी राहुल सक्सैना ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
 

रोकने की बजाय वीडियो बनाते रहे
दूध निकलने की घटना के दौरान वहां डेयरी के कुछ कर्मचारी मौजूद थे। जोकि इस रोकने की बजाय इसके वीडियो बनाने में मशगुल थे।

 

जूझ रहे किल्लत से
डेयरी में गर्मी शुरू होने के बाद से आवक कम है। आपूर्ति को लेकर पहले से ही डेयरी प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.