scriptगांजा बेचने के लिए ला रहे थे, फिर हुआ कुछ ऐसा… | Three accused carrying hemp arrested | Patrika News

गांजा बेचने के लिए ला रहे थे, फिर हुआ कुछ ऐसा…

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2020 09:22:52 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

71 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद

गांजा बेचने के लिए ला रहे थे, फिर हुआ कुछ ऐसा...

गांजा बेचने के लिए ला रहे थे, फिर हुआ कुछ ऐसा…

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए गांजा लेकर जा रहे तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 71 किलो गांजा बरामद किया हैं।
एडिशनल डीसीपी (अपराध) सुलेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस निरीक्षक लखन सिंह खटाणा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर की बाहरी सीमा पर एक लग्जरी वाहन में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रेह है। इस पर पुलिस ने संदिग्ध वाहन का पीछा कर अजीतगढ़ सीकर से समन्वय स्थापित कर संदिग्ध वाहन को चैक किया। पुलिस को तलाशी में 71 किलो गांजा मिला। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गंवारियो की ढाणी अजीतगढ़ सीकर निवासी शंकर लाल (23) पुत्र हरिनारायण, जितावाला कानोता निवासी शंकर लाल सांसी (38) पुत्र दुधाराम और सांसियो की ढाणी चौमू निवासी रोहित सांसी (220 पुत्र श्याम लाल को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से गांजा के लिए काम में ली जा रही कार भी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा कहां से लाए थे और उसे कहां बेचने की तैयारी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो