बीसलपुर बांध में सुबह 6 से रात 8 बजे तक 14 घंटे के भीतर 40 सेमी पानी की आवक हुई। पानी की इस अतिरिक्त आवक से बांध का जल स्तर 309.22 से बढ़ कर 309.62 आरएल मीटर हो गया। बीसलपुर बांध में जितने पानी की आवक हुई उससे तीनों जिलों को 20 दिन तक सप्लाई हो सकेगी।
वहीं दूसरी तरफ कभी एशियन खेल का गवाह बन चुके रामगढ़ बांध अब भी खाली ही पड़ा हुआ है। इसके पीछे महज एक कारण है। वह है कि पूरे कैचमेंट में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। दूदू क्षेत्र में भी दिन भर बारिश का दौर जारी रहा और शाम 6 बजे तक क्षेत्र के छापरवाड़ा बांध में 3 फीट से ज्यादा पानी की आवक हुई।
बूंद बूंद से भरा बूंदी
बूंदी जिले में हो रही बारिश के कारण यहां के सभी बांध और झरने छलक पड़े हैं। मौसम में रवानगी देखकर इन झरनों का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। तेज बारिश के कारण बूंदी की तालेड़ा नदी में उफन गया है। भीमलत में झरना बहने लगा है। बरधा बांध ओवरफ्लो होकर बह रहा है।
पांच जिलों में अरेंज अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र ने प्रदेश के मौसम को लेकर बताया है उदयपुर, सवाई माधोपुर और बारां जबकि 25 जुलाई को उदयपुर, झालावाड़ और डूंगरपुर जिले में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 25, 26 और 27 जुलाई को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, पाली, जालोर और बाड़मेर जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।
बांधों के गेट खोले गए
झालावाड़, बूंदी में अच्छी बारिश के बाद बांध, तालाब और नदियां ओवरफ्लो होकर बहने लगी। भीमसागर के तीन गेट खोलकर 8248 क्यूसेक, कालीसिंध के चार गेट खोलकर 45,221 क्यूसेक, गुढा डैम के दो गेट से 5507 और कोटा बैराज के एक गेट से 2488 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है।
24 घंटे में 172 मिलीमीटर बारिश
जल संसाधन विभाग के मुताबक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात टोंक के बीसलपुर बांध पर 172 मिलीमीटर दर्ज हुई। टोंक के अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और नागौर में भी अच्छी बारिश हुई। इन जिलों के कई एरिया में 60 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात हुई।