वाहन चोरी में सरगना सहित तीन गिरफ्तार
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर खरीदार सहित तीन जनों को पकड़ा हैं।

सांगानेर सदर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर खरीदार सहित तीन जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से आधा दर्जन वाहन और देशी कट्टा कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी करने के बाद वाहनों के इंजन और पार्टस को कुएं में फेंक देते थे।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश दाधीच ने बताया कि लगातार बढ़ रही नकबजनी और वाहन चोरी को देखते हुए थानाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने वाहन चोरी में पूर्व में नकबजनी और वाहन चोरी में चालानशुदा अपराधियों की सूची तैयार कर निगरानी की और कुछ अपराधियों को थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस ने पड़ताल कर गिरोह के सरगना मलारनाडूंगर सवाईमाधोपुर हाल गोनेर शिवदासपुरा निवासी कमलजीत उर्फ के.के मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गई बाइक और एक अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। आरोपी पूर्व में करीब एक दर्जन प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस पूछताछ में आरोपी कमलजीत ने चोरी की एक दर्जन बाइकें लालसोट दौसा निवासी बाबूलाल मीणा को बेचना बताया। आरोपी चोरी गई बाइकों का पार्टस निकालकर अलग अलग जगह बेचता था तथा इंजन और चैसिस को कुओं में डाल देता था जिसे भी सांगानेर सदर से चोरी शुदा बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। और इसका साथ श्रीकिशनपुरा शिवदासपुरा निवासी चंदू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था। चंदू के खिलाफ जयपुर शहर में लूट, चेन स्नैचिंग और नकबजनी के 15 से 16 प्रकरण दर्ज है। जिनमें पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। इस मामले में गिरोह के सदस्य सियाराम मीणा, अशोक मीणा का तलाश जारी है। गैंग के दो सदस्य पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। आरोपियों ने गैंग के सदस्य सांगानेर सदर, सांगानेर, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, चाकसू, मालवीय नगर, कोटखावदा में गिरफ्तार हो चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज