scriptदिग्गजों को मात देकर तीन बेटियों ने बढ़ाया राजस्थान मान, जीते पांच पदक | Three daughters increase Rajasthan value by beating veterans, won five | Patrika News

दिग्गजों को मात देकर तीन बेटियों ने बढ़ाया राजस्थान मान, जीते पांच पदक

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2019 09:16:54 pm

Submitted by:

Devendra Singh

शूटिंग चैम्पियनशिप में जयपुर का दबदबा
 

दिग्गजों मात देकर तीन बेटियों ने बढ़ाया राजस्थान मान, जीते पांच पदक

दिग्गजों मात देकर तीन बेटियों ने बढ़ाया राजस्थान मान, जीते पांच पदक

जयपुर. दिल्ली में चल रहे ३९ वीं नोर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान की तीन बेटियों ने शॉटगन की नोर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप (प्री नेशनल ) में पांच पदक हासिल कर राजस्थान का मान बढ़ाया।
राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि सोमवार दिल्ली में चल रहे ट्रेप सीनियर महिला आइएसएसएफ वर्ग में शगुन चौधरी, प्रभसुखमन, भावना चौधरी, सबिरा हरीश, अनुष्का सिंह भाटी व निधि राजावत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें निधि राजावत को स्वर्ण, अनुष्का भाटी को रजत, सबीरा हरीश को कांस्य पदक मिला। वहीं डबल ट्रेप महिला आईएसएसएफ वर्ग में भी अनुष्का सिंह भाटी ने स्वर्ण, डबल ट्रेप सीनियर महिला एनआर वर्ग में निधि राजावत ने कांस्य पदक जीता। वहीं डबल ट्रेप जूनियर पुरुष वर्ग में माधवेंद्र सिंह ने रजत व डबल ट्रेप जूनियर महिला वर्ग में रूद्राक्षी खंगारोत ने भी रजत पर कब्जा जमाया। जानकारी के मुताबिक· टूर्नामेंट में ट्रेप व डबल ट्रेप की स्पर्धाए संपन्न हो गई और मंगलवार से स्कीट स्पर्धा शुरू होगी, जोकि बुधवार तक चलेगी।
इन्होंने किया नाम रोशन

ट्रेप सीनियर महिला वर्ग: निधि राजावत( स्वर्ण), अनुष्का सिंह भाटी (रजत)

डबल ट्रेप सीनियर महिला वर्ग: अनुष्का सिंह भाटी ( स्वर्ण)

डबल ट्रेप सीनियर महिला वर्ग एनआर वर्ग: रूद्राक्षी खंगारोत ( स्वर्ण)

डबल ट्रेप जूनियर पुरुष वर्ग एनआर वर्ग: ( रजत)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो