महिला तस्कर सहित तीन जने गिरफ्तार
डीएसटी टीम ने माणक चौक और भट्टा बस्ती में की कार्रवाई

पुलिस कमिश्नरेट की उत्तर और पूर्व जिले की डीएसटी टीम ने गांधी नगर, भट्टा बस्ती और माणक चौक थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में मूलत: भरतपुर हाल न्यू संजय नगर कच्ची बस्ती निवासी वहीद खां की पत्नी आमना को गिरफ्तार किया। आमना के पास से 5 किलो 585 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी आमना से गांजा लाने और उसे किसको देना था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं माणक चौक थाना क्षेत्र में नाड़ी का फाटक स्थित त्रिरूपति नगर निवासी विनोद गुप्ता को स्कूटर पर जाते समय पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 888 ग्राम भांग मिली। आरोपी भांग कहां से लाया था और किसको देने जा रहा था। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से भांग सप्लाई करने के लिए काम में ली गई एक्टिवा भी बरामद किया हैं।
चार किलो भांग के साथ आरोपी गिरफ्तार
उधर गांधी नगर थाना पुलिस ने नवलगढ़ झुंझुंनू निवासी सतीश कुमार (26) पुत्र विद्याधर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो 300 ग्राम भांग बरामद की। पुलिस आरोपी से यह पता लगा रही है कि वह कार से भांग कहां बेचने जा रहा था और वह भांग कहां से लाता था। इसके साथ ही पुलिस उसके नेटवर्क को भी खंगालने का प्रयास कर रही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज