scriptएक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को दबोचा | Three miscreants arrested along with a historyheater | Patrika News

एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को दबोचा

locationजयपुरPublished: Oct 10, 2019 09:53:47 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जयपुर जिले की स्पेशल टीम और कानोता थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गलता गेट के एक एचएस सहित तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।

एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को दबोचा

एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को दबोचा

जयपुर जिले की स्पेशल टीम और कानोता थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गलता गेट के एक एचएस सहित तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पानी की 47 मोटर, बिजली के वायर, कूलर, बैट्री और 60 नल बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सिंकदर उर्फ लम्बू, मोहम्मद जमील गलता गेट और सुनील उर्फ बिट्टू उर्फ सुलतान उर्फ सोनू उर्फ कमल जवाहर नगर कच्ची बस्ती हाल खानिया बंधा ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि शहर में नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए डीसीपी राहुल जैन ने बदमाशों को पकडऩे के लिए निर्देश दिए। पुलिस ने र्पूव में कानोता, खोहनागोरियान, प्रताप नगर, सांगानेर और जिला दक्षिण, पश्चिम और उत्तर के बाहरी थाना क्षेत्रों में हार्डवेयर व इलेक्ट्रिक तथा मोबाइल की दुकानों के शटर तोड़कर नकबजनी करने वाली गैंगों के लिए कई लोगों से सम्पर्क किया। पुलिस ने पुराने नकबजनों का आपराधिक रिकार्ड मालूम करके नकबजनों को चिन्हित किया। पुलिस ने इस मामले में सिंकदर, मोहम्मद जमील और सुनील उर्फ विट्टू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कबाड़ी के रुप में दिन में रिक्शा ट्रोली में बैठकर घूमत रहेत है और एकांत स्थानों पर स्थित हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक मोबाइल की दुकानों को चिन्हित कर रात के समय चोरी की बाइकों पर बैठकर नकबों से दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देते है। तथा चोरी के माल को औन-पौने दाम में बेचकर मौजमस्ती में रुपयों को उड़ा देते है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 47 पानी की मोटर, 64 बण्डल बिजली के वायर, 6 मोटर, 65 बैट्री, 60 नल टोंटी के बरामद किए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो