फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई

सांगानेर थाना पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में तीन जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई कार भी बरामद कर ली हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राहुल जैन ने बताया कि सांगानेर में 19 दिसंबर को परिवादी अखिल नगर सवाई गैटोर निवासी मूलचंद मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसके प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग आए तथा मारपीट कर फायरिंग की। तभी कॉलोनी के लोग आ जाने के कारण वहां से भाग गए। आरोपी आपस में गणेश, नन्छू और श्रीलाल नाम पुकार रहे थे। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया और थानाप्रभारी हरीसिंह दूधवाल के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए भैरव नगर मझिला रोड किशनगढ़ अजमेर निवासी गणेश शर्मा (39) पुत्र बंशीलाल और ठिकरिया बगरू निवासी मुकेश गुर्जर (36) पुत्र गुल्लाराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गणेश शर्मा के खिलाफ 7 मुकदमें फायरिंग मारपीट और जानलेवा हमले के है। तथा मुकेश गुर्जर के खिलाफ फागी थाने में एक मुकदमा जानलेवा हमले का हैं। इस पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल ओमप्रकाश डाबर की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज