अवैध हथियार लेकर घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन आग के तहत झोटवाड़ा में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन आग के तहत झोटवाड़ा में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से देशी कट्टा बरामद किया है।
डीसीपी (क्राइम) अरशद अली ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र नायक, जितू भाटी उर्फ जितेन्द्र सिंह और असलम कठात झोटवाड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह रात के समय चोरी करते है तो लोगों के जाग जाने पर पकड़े जाने के डर से वह हथियार से डरा देते है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी एवं नकबजनी करने का सामान एवं चुराया हुआ मंगलसूत्र, कान, अंगूठी, 13 चांदी के सिक्के, दो जोड़ी पायजेब और 430 रुपए बरामद किए है। आरोपी जितू एवं रविन्द्र नायक के खिलाफ चोरी, नकबजनी, डकैती एवं मारपीट के दो दर्जन प्रकरण दर्ज है।
Hindi News / Jaipur / अवैध हथियार लेकर घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार