scriptThree nephews died while going to buy new clothes for uncle's wedding | चाचा की बारात से पहले निकती तीन जवान भतीजों की अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार.. नए कपड़े लेने गए थे, ट्रक ने चिथड़े कर दिए | Patrika News

चाचा की बारात से पहले निकती तीन जवान भतीजों की अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार.. नए कपड़े लेने गए थे, ट्रक ने चिथड़े कर दिए

locationजयपुरPublished: Mar 30, 2023 11:36:34 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

कल रात तीनों का अंतिम संस्कार किया गया है और आज इस दुख भर माहौल में शादी का बेहद सूक्ष्म आयोजन किया जा रहा है। घटनाक्रम Jaipur जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके का है।

accident_photo_2023-03-30_11-07-44.jpg
जयपुर
Big Accident: जयपुर समेत पूरे राजस्थान में आज बड़ी संख्या में सावे हो रहे हैं। रामनवमी के अबूझ मुहुर्त पर सामूहिक विवाह भी बड़ी संख्या में हो रहे हैं। लेकिन शादी के खुशी के माहौल में जयपुर जिले से एक दुख भरी खबर है। जिस चाचा की शादी में जाने के लिए भतीजे नए कपडे़ लेने गए थे वे ही भतीजे अब चाचा की शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे। तीन भतीजों की शादी के एक दिन पहले मौत हो गई। बारात निकलने से कुछ घंटों पहले तीनों भतीजों को एक ही चिता पर अंतिम विदाई दी गई है। कल रात तीनों का अंतिम संस्कार किया गया है और आज इस दुख भर माहौल में शादी का बेहद सूक्ष्म आयोजन किया जा रहा है। घटनाक्रम Jaipur जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.