आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले में मेघगर्जना, बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी। बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर जिले में ऊष्ण लहर चलेगी। जैसलमेर जिले में कहीं कहीं अचानक तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आने के संकेत है। 29 मई से 31 मई तक मौसम में बदलाव नहीं होने के आसार है।
दिन में खिली तेज धूप , शाम को बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहावना
अलवर जिले में शुक्रवार को दिन के समय धूप में तेजी रही जबकि शाम को शहर में बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में गर्मी का असर कम दिखाई दिया। अलवर शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। दो दिन से तापमान में कमी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम में यह परिवर्तन नौतपा के दूसरे दिन हुआ।
तपन बढ़ेगी तो ही अच्छी बारिश
नौतपा की शुरूआत के बावजूद इस बार पहले दो दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले सालिि परस्थतियां अनुकूल रहने से मानसून तय समय से कुछ पहले ही आ गया था। लेकिन इस बार मौसम के तेवर देखते हुए प्री मानसून की गतिविधियां तय समय से देरी में आने का संकेत मिल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार क्षेत्र विशेष में लगातार तापमान ज्यादा रहने से कम दवाब का क्षेत्र बन जाता है। जिससे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर चक्रवाती हवाओं के साथ बारिश होने लगती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर---38.6-----28.1
भीलवाड़ा---39.8---28.5
वनस्थली---41.8----29.2
अलवर----41.0----27.9
जयपुर----40.3----29.2
पिलानी---41.8----27.1
सीकर---39.0----27.5
कोटा----41.4----31.0
चित्तौड़गढ़--38.2---27.8
डबोक----37.0---27.4
बाड़मेर---41.0---28.0
जैसलमेर---41.5---26.5
जोधपुर----39.8---28.5
बीकानेर---42.0----30.0
चूरू------42.1----28.0
श्रीगंगानगर----44.0---29.4
धौलपुर-----42.7----26.5
नागौर----40.5----29.9
बूंदी----40.7-----30.6
बांरा---41.4-----29.6
डूंगरपुर----38.3----27.2
हनुमानगढ़---42.8---25.4
जालोर-----39.3----28.8
सिरोही----37.6-----28.1
अलवर-----42.5----25.7
करौली---42.8----25.2