scriptThunderstorm rain hail till March 24 western disturbance in rajas | Weather Update : 24 मार्च तक आंधी, बारिश और ओले, राजस्थान में बना चौथा पश्चिमी विक्षोभ | Patrika News

Weather Update : 24 मार्च तक आंधी, बारिश और ओले, राजस्थान में बना चौथा पश्चिमी विक्षोभ

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2023 10:21:47 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Weather Update : राजस्थान में लगातार तेजी से मौसम बदल रहा है। यह मौसम एक तरफ भले ही सुहाना लग रहा लेकिन किसानों के लिए आफत बनकर आया है। ओला, बारिश और आंधी इन सभी के जीवन पर बन पड़ी है। एक के बाद एक चौथा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में अब 24 मार्च तक किसानों के लिए मौसम बेरहम है।

weather_raj.jpg

Weather Update : राजस्थान में लगातार तेजी से मौसम बदल रहा है। यह मौसम एक तरफ भले ही सुहाना लग रहा लेकिन किसानों के लिए आफत बनकर आया है। ओला, बारिश और आंधी इन सभी के जीवन पर बन पड़ी है। एक के बाद एक चौथा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में अब 24 मार्च तक किसानों के लिए मौसम बेरहम है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.