जयपुर

भाई छूएगा कामयाबी का शिखर… अगर ऐसे बांधेंगी बहन राखी

इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र (Rakhi) बांधकर उसकी कामयाबी (Success) , उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करती है। इसी त्योहार को अगर ज्योतिष (Astrology) और शास्त्र सम्मत रूप से मनाया जाए तो इसका महत्व और बढ़ जाएगा। आइए जानते हैं राशि (Sun sign) अनुसार बहनें अपने भाई को हाथ पर कोनसे कलर की राखी बांधें

जयपुरAug 10, 2019 / 02:11 am

Chandra Shekhar Pareek

भाई छूएगा कामयाबी का शिखर… अगर ऐसे बांधेंगी बहन राखी

भाई-बहन का पवित्र रिश्ता दुनिया के सारे रिश्तों में सबसे अनूठा होता है। इसमें निस्वार्थ प्रेम और एक-दूसरे के सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना होती है। रक्षाबंधन का त्योहार इसी रिश्ते को समर्पित है।
इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी कामयाबी, उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करती है। इसी त्योहार को अगर ज्योतिष और शास्त्र सम्मत रूप से मनाया जाए तो इसका महत्व और बढ़ जाएगा। आइए जानते हैं राशि अनुसार बहनें अपने भाई को हाथ पर कोनसे कलर की राखी बांधें
मेष
मेष राशि के भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधें।
वृषभ
वृषभ राशि के भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधें।
मिथुन
मिथुन राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधें।
कर्क
कर्क राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधें।
सिंह
सिंह राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधें।
कन्या
कन्या राशि के भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें।
तुला
तुला राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधें।
धनु
धनु राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधें।
मकर
मकर राशि के भाई को मिठाई खिलाएं एवं मिलेजुले धागे वाली राखी बांधें।
कुंभ
कुंभ राशि के भाई को ग्रीन मिठाई खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधें।
मीन
मीन राशि के भाई को मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.