scriptटाइगर फाउंडेशन की हुई बैठक,सीमेंट कंपनियों की विज्ञापन पर आपत्ति | Tiger Foundation meeting, Cement companies object to advertisement | Patrika News

टाइगर फाउंडेशन की हुई बैठक,सीमेंट कंपनियों की विज्ञापन पर आपत्ति

locationजयपुरPublished: Nov 26, 2019 09:10:34 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

अब टाइगर रिजर्व क्षेत्र हटाए जाएंगे सीमेंट कंपनियों के विज्ञापन

Sanjay Tiger Reserve management silent after the death of tigress and

Sanjay Tiger Reserve management silent after the death of tigress and

जयपुर
अरण्य भवन में टाइगर फाउंडेशन की बैठक हुई। इस बैठक में वनमंत्री सुखराम विश्नोई ने 31 दिसंबर से पूर्व ईडीसी गाईडों की भर्ती व ईको डवलपमेंट कमेटियों के चुनाव कराने सहित कई निर्देश दिए। वहीं रणथंभौर नेशनल पार्क में बोर्ड पर लिखे सीमेंट के विज्ञापन पर आपत्ति जताई गई। जिसमें संबंधित सीमेंट कंपनी से बोर्ड लगाने की एवज में निर्धारित किराया वसूला जाने की मांग जनप्रतिनिधियों ने उठाई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विज्ञापन की एवज में किराया वसूला जाए जिससे की सरकार को राजस्व प्राप्त हो सके। वहीं किराए का भुगतान नहीं करने पर उन्हें हटाया जाए। इस पर वनमंत्री ने बैठक में निर्णय लेते हुए तुरंत प्रभाव से वनाधिकारियों को बोर्ड हटाने के निर्देश दिए। टाइगर फाउंडेशन की बैठक में सरिस्का,रणथंभौर,मुकंदरा व टाइगर फाउंडेशन के अधिकारी मौजूद रहे। वन मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता,प्रमुख सचिव श्रेया गुहा,, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर मौजूद, तीनों टाइगर पार्क के सीसीएफ,डीएफओ भी मौजूद रहे। इसके अलावा विधायक अबरार सहित सवाई माधोपुर कलेक्टर डॉ. एसपी सिंह, आईजी भरतपुर, सीसीएफ मनोज पाराशर व डीएफओ मुकेश सैनी मौजूद थे। बैठक की शुरूआत में रणथंभौर में दशकों पूर्व बनी ईको डवलपमेंट कमेटियों के कार्यो व गठन पर चर्चा की गई। वनमंत्री ने इन कमेटियों के वर्षों से चुनाव नहीं होने के कारण विकास कार्यों में पारदर्शिता की शिकायतों को देखते हुए सभी 54 ईडीसी कमेटियों के आगामी दो माह की समयावधि में चुनाव कराने व 31 दिसंबर 2019 से पूर्व ईडीसी गाइडों की भर्ती करवाने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो