script

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं और कक्षा 12वीं मार्च मई 2020 परीक्षा का टाइम टेबल जारी

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2020 04:57:30 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

तीन सितंबर से शुरू होगी परीक्षाएं22 सितबंर को समाप्त होंगी सैकेंडरी की परीक्षासीनियर सैकेंडरी की अंतिम परीक्षा 26 सितंबर कोएक पारी में दोपहर एक से चार बजे तक होगी परीक्षा

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं और कक्षा 12वीं मार्च मई 2020 परीक्षा का टाइम टेबल जारी

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं और कक्षा 12वीं मार्च मई 2020 परीक्षा का टाइम टेबल जारी


राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं और कक्षा 12वीं मार्च मई 2020 परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। सैकेंडरी की परीक्षा 3 सितंबर से शुरू होंगी और 22 सितंबर को समाप्त हो जाएंगी। वहीं सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा 3 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन एक पारी में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगा। सैकेंडरी कक्षा की पहले दिन सिंधी विषय की जबकि सीनियर सैकेंडरी की पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का परिणाम अंतिम विषय की परीक्षा होने के छह सप्ताह के बाद घोषित कर दिया जाएगा। सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षा 3 सितंबर से 22 सितंबर तक होंगी।
सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का टाइम टेबल
तारीख विषय (सैकेंडरी) विषय (सीनियर सैकेंडरी)
3 सितंबर सिंधी हिंदी
4 सितंबर राजस्थानी गृहविज्ञान
5 सितंबर गणित चित्रकला सैद्धांतिक
7 सितंबर डाटा एंट्री वर्क पर्यावरण विज्ञान
8 सितंबर मनोविज्ञान समाजशास्त्र
9 सितंबर विज्ञान अंगे्रजी
10 सितंबर हिंदी कम्प्यूटर विज्ञान
11 सितंबर व्यवसाय अध्ययन भूगोल
12 सितंबर चित्रकला सैद्धांतिक जीव विज्ञान
14 सितंबर भारतीय संस्कृति और विरासत डाटा एंट्री कार्य
15 सितंबर सामाजिक विज्ञान रसायन विज्ञान
16 सितंबर गृहविज्ञान भौतिकी
17 सितंबर अर्थशास्त्र इतिहास
18 सितंबर अंग्रेजी व्यवसाय अध्ययन
19 सितंबर संस्कृत राजनीति विज्ञान
21 सितंबर पंजाबी मनोविज्ञान
22 सितंबर उर्दू अर्थशास्त्र
23 सितंबर – संस्कृत
24 सितंबर – गणित
25 सितंबर – उर्दू
26 सितंबर – लेखाशास्त्र

ट्रेंडिंग वीडियो