scriptप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टाइम टेबल जारी | Time table released for the preparation of competitive exams | Patrika News

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टाइम टेबल जारी

locationजयपुरPublished: Feb 01, 2020 09:45:33 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

15 फरवरी तक का है टाइम टेबल, रोज 4 घंटे लगेंगी क्लास, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, सामान्य विज्ञान की लगेंगी क्लास

Time table released for the preparation of competitive exams

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टाइम टेबल जारी

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल जारी किया है। यह टाइम टेबल 15 फरवरी तक का है।
कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान और सामान्य विज्ञान की विषयवार सारणी अभी जारी की गई है। इस समय सारणी के आधार पर ही कॉलेजों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग में तैयारी कराई जाएगी। कोचिंग रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी। सुबह 10 से 11 बजे तक अंग्रेजी, सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक इतिहास, दोपहर 12 से 1 बजे तक राजनीति विज्ञान और दोपहर 1 से 2 बजे तक सामान्य विज्ञान की कक्षाएं लगेंगी।
इन टॉपिक्स की होगी तैयारी
अंग्रेजी में सेन्टेंस अरेजमेंट, फ्रेजल वर्व, ईडीयम्स, वन वर्ड सब्सटीटूयशन, क्लॉज, लेटर राइटिंग, रिपोर्ट राइटिंग, पैसेज आदि पढ़ाई जाएंगे। इसी तरह इतिहास में मुहम्मद तुगलक, फिरोज तुगलक, सैययद वंश, लोदीवंश, सिकंदर लोदी, इब्राहिम लोदी, दिल्ली सल्तनत का प्रशासन की तैयारी कराई जाएगी।
राजनीति विज्ञान में नीति निर्देशक तत्व, गांधीवादी, समाजवादी तत्व, मूल कर्तव्य, जिला प्रशासन, विधिक अधिकार, नागरिक अधिकार, राजस्थान जन सूचना पोर्टल, धार्मिक स्वतंत्रता, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, संवैधानिक आयाम, वर्तमान परिप्रेक्ष्य, भारत की संघीय प्रणाली आदि टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे। सामान्य विज्ञान में मानव संबंधित बीमारियां व उपचार के बारे में बताया जाएगा, जिसमें वायरल, वैक्टीरियल, फंगल, जेनेटिक के बादे में बताया जाएगा। इसके साथ ही रसायन विज्ञान के अनुप्रयोग, औषधीय रसायन, भारत में रक्षा विज्ञान एवं तकनीक, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो