scriptरोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे आयुर्वेद में: जयवीर कुमार | Tips to increase immunity in Ayurveda: Jayveer Kumar | Patrika News

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे आयुर्वेद में: जयवीर कुमार

locationजयपुरPublished: Apr 18, 2021 07:04:07 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे आयुर्वेद में: जयवीर कुमार

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे आयुर्वेद में: जयवीर कुमार

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे आयुर्वेद में: जयवीर कुमार



जयपुर, 18 अप्रेल
कोविड.19 जैसी महामारी की स्थिति में आयुर्वेद की लोकप्रियता पर एक वेबिनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता लाइव विवा वैलनेस कंपनी के एमडी जयवीर कुमार थे। वहीं बीएमडी योगा इंस्टीट्यूट संचालक लक्की सिगड़ा विशिष्ट वक्ता रहे। इस वेबिनार में राजस्थान, एमपी, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि जगहों के लोग भी जुड़े। वेबिनार में जयवीर कुमार ने कहा कि कोविड से बचने के लिए 2 गज दूरी व मास्क है जरूरी वाला नियम जरूर अपनाना होगा साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेद के नुस्खे आजमाकर हम कोरोना ही नहीं अन्य संक्रामक बीमारियों को भी दूर रख सकते हैं। इन नुस्खों के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। आज शायद ही कोई घर होगा जहां आयुर्वेद से जुड़ा एकाध उत्पाद न हो। अनियमित जीवनशैली से परेशान लोग हर्बल उत्पाद के प्रति न सिर्फ उन्मुख हो रहे हैं, बल्कि सुबह के व्यायाम में योग से लेकर खानपान और उपचार में आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं। विशिष्ट वक्ता बीएमडी योगा इंस्टीट्यूट संचालक लक्की सिगड़ा ने बताया कि आयुर्वेद हमें बच्चों को बचपन से पढऩा चाहिए जो कि हम लोग नहीं पढ़ाते हैं। इसकी जानकारी सभी बच्चों को होनी चाहिए। उन्होंने कहा में पूरी कोशिश करूंगा कि इसको बढ़ावा दिया जाए। इस वेबिनार में विनोद राणा, विशाल राणा, दिलीप कुमार,कुलदीप कुमार,सुखराम,अजय कुमार,रामदेव, प्रवीण कुमार खोरड़ा, नवीन यादव ढाना सहित अनेक लोग शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो