scriptटायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस | Tire bursts uncontrolled, flattened mini buses | Patrika News

टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस

locationजयपुरPublished: May 31, 2018 09:37:52 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

आमेर थाना इलाके में गुरुवार सुबह छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही मिनी बस का टायर फट गया, जिससे वह पलट गई। हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया जहां दो जनों को नाक और जबड़े में चोट लगने की वजह से एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जबकि हादसे में घायल अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Road accident in bhilwara

Road accident in bhilwara

टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस

जयपुर

आमेर थाना इलाके में गुरुवार सुबह छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही मिनी बस का टायर फट गया, जिससे वह पलट गई। हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया जहां दो जनों को नाक और जबड़े में चोट लगने की वजह से एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जबकि हादसे में घायल अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दुर्घटना थानाप्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे छात्र-छात्राओं को लेकर रुट नम्बर २३ की मिनी बस नारदपुरा से मालवीय नगर जा रही थी। कनक घाटी के पास बस का पिछला टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर घिसटने के बाद पलट गई। मिनी बस पलटने से सडक़ पर कांच टूटकर बिखर गए और चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर लोग मदद के लिए पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया। बस पलटने से सडक़ पर जाम लग लग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर सड़वा मोड़ पर खड़ी करवाने के बाद यातायात शुरू करवाया।
दो जने हुए चोटिल-
पुलिस ने बताया कि घायल विद्यार्थियों में राहुल एवं निकिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ नाक और जबड़ा में फे्रक्चर हो गए। दोनों विद्यार्थियों के परिजन उन्हें एसएमएस से निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। इसके अलावा अन्य घायल विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।
ये हुए घायल-
पुलिस ने बताया कि बस में घायल होने वालों में राहुल, निकिता, ममताए रेनू, कविता, मीनाक्षी, राजन्ती उर्फ गुड्डीए गीता, पूरणमल, केवेन्द्र, नीरज, नरसी, हनुमान , जितेन्द्र, कृष्णा, सुभाष, सौरभ, आदित्य, अजीत, अमरचंद, भरत, कैलाश, लेखपाल, महावीर, गोविन्द नारायण सैनी एवं शब्बीर खान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो