सडक़ों पर उतरा जैन समाज, सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का किया ‘मौन विरोध’
जयपुरPublished: Dec 25, 2022 02:26:39 pm
जैन धर्मावलंबियों से सबसे बड़े तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में आज सकल जैन समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया।


त्रिपोलिया बाजार से गुजरता सकल जैन समाज का मौन जुलूस।
जयपुर. जैन धर्मावलंबियों से सबसे बड़े तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में आज सकल जैन समाज की ओर से मौन जुलूस निकाल कर विरोध प्रकट किया गया। सकल जैन समाज (दिगंबर और श्वेतांबर) के बैनर तले मौन जुलूस सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज से रवाना हुआ। मौन जुलूस जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, एमआइ रोड़ , महावीर मार्ग होते हुए सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। यहां दिगंबर और श्वेतांबर जैन संत और साध्वियों ने संबोधित किया। इसके बाद विरोध स्वरूप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री , सासंद आदि के नाम से उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।