जयपुर

नया माल नहीं, जो था वो भी महंगा ही बेचा

— तम्बाकू, धुम्रपान उत्पादों की दुकानें खुली, खरीददार खूब आए, दोगुनी कीमत में बिके

जयपुरMay 26, 2020 / 11:05 pm

Devendra Sharma


जयपुर। मंगलवार से शहर में पान, तम्बाकू, बीड़ी, गुटखा सहित अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री शुरू हो गई। दुकान खुलने के साथ ही सामान लेने वाले पहुंचने लगे। 60 दिन बाद दुकानें खुली थी, लोगों को उम्मीद थी कि पुरानी रेट में उन्हें माल मिलेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं दुकानदारों के पास नया माल नहीं था, जो था उसे महंगे दामों में ही बेचा। दोगुनी कीमत में बचा हुआ माल भी दुकानदारों ने बेच दिया। हालांकि दोपहर बाद दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम हो गई। शहर में कई दुकानें खुली भी नहीं, क्योंकि नए माल की बिक्री व्यवस्थित नहीं हुई है। न्यू सांगानेर रोड सोड़ाला में दुकानदार अर्जुन ने बतायाकि आज तो सिर्फ साफ—सफाई के लिए दुकान खोली है। दुकान में बहुत कम माल है, थोक विक्रेता अभी भी अधिक कीमत में दे रहे हैं। ऐसे में एक—दो दिन बाद ही माल लेंगे, ताकि कीमत स्थिर हो जाए। इसी तरह लक्ष्मीमंदिर तिराहे के नजदीक दुकानदार सिकंदर ने बताया कि दुकान में रखा पुराना माल ही बेचा है। पान के पत्ते बड़ी चौपड़ से आते थे, उनकी सप्लाई शुरू होने पर ही पुराने तरीके बिक्री होगी। विधानसभा के नजदीक दुकानदार विष्णु ने बताया कि दुकान खोलना महज खानापूर्ति है, अभी माल ही नहीं आ रहा है। कीमत भी फिक्स हो तो बिक्री शुरू करेंगे।
महंगे ही मिले उत्पाद
लॉकडाउन में प्रतिबंध के दौरान गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य उत्पाद दोगुनी—तिगुनी कीमत में चोरी—छुपे बेचे जा रहे थे। तब दुकानदारों का तर्क था, आगे से ही महंगा मिल रहा है। लेकिन अब बिक्री की अनुमति मिल गई है, तब भी दुकानों में रखा पुराना माल भी महंगा बेचा जा रहा है। कुछ उत्पादों पर 10 से 20 प्रतिशत तो कुछ को दोगुनी कीमत में बेचा गया। माल की किल्लत भी पहले ही दिन दिखी।

Home / Jaipur / नया माल नहीं, जो था वो भी महंगा ही बेचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.