इस बीच तंबाकू नियंत्रण पर काम करने वाली संस्था के अध्ययन में सामने आया है कि राज्य के बड़े और छोटे सभी शहरों में तंबाकू के उपभोग का प्रतिशत 13 से 18 प्रतिशत के बीच है। हालांकि आबादी के लिहाज से अलवर जिले की सर्वाधिक 17.53 प्रतिशत आबादी तंबाकू का उपभोग कर रही है। जयपुर जिला 14.34 प्रतिशत के साथ 28वें नंबर पर है। खास बात यह है कि यह उपभोग अधिक शिक्षित और कम शिक्षित सभी जिलों में एक या दो प्रतिशत के अंतर से ही आगे पीछे है। गौरतलब है कि हाल ही 31 मई को राज्य में 100 दिवसीय तंबाकू मुक्ति अभियान का समापन हुआ है। जिसमें लोगों को तंबाकू मुक्ति की शपथ दिलाई गईं
जिलेवार तंबाकू का उपभोग अलवर 17.53
नागौर 16.52
चित्तोड़गढ़ 16.50
पाली 16.40
हनुमानगढ़ 16.06
श्रीगंगानगर 15.99
झालावाड़ 15.99
जालोर 15.91
झुंझुनूं 15.84
राजसमंद 15.84
बूंदी 15.78
टोंक 15.61
भीलवाड़ा 15.61
बारां 15.54
सीकर 15.45
प्रतापगढ़ 15.40
सवाईमाधोपुर 15.35
उदयपुर 15.24
डूंगरपुर 15.15
दौसा 15.09
सिरोही 14.90
करौली 14.87
अजमेर 14.83
बांसवाड़ा 14.79
चूरू 14.64
कोटा 14.59
भरतपुर 14.58
जयपुर 14.34
बाड़मेर 14.20
जोधपुर 14.15
जैसलमेर 14.11
धौलपुर 14.01
बीकानेर 13.84
नागौर 16.52
चित्तोड़गढ़ 16.50
पाली 16.40
हनुमानगढ़ 16.06
श्रीगंगानगर 15.99
झालावाड़ 15.99
जालोर 15.91
झुंझुनूं 15.84
राजसमंद 15.84
बूंदी 15.78
टोंक 15.61
भीलवाड़ा 15.61
बारां 15.54
सीकर 15.45
प्रतापगढ़ 15.40
सवाईमाधोपुर 15.35
उदयपुर 15.24
डूंगरपुर 15.15
दौसा 15.09
सिरोही 14.90
करौली 14.87
अजमेर 14.83
बांसवाड़ा 14.79
चूरू 14.64
कोटा 14.59
भरतपुर 14.58
जयपुर 14.34
बाड़मेर 14.20
जोधपुर 14.15
जैसलमेर 14.11
धौलपुर 14.01
बीकानेर 13.84
.... तंबाकू का उपभोग अब भी व्यापक स्तर पर हो रहा है। इस पर सतत काम करने की आवश्यकता है। जरूरत अधिक से अधिक लोगों को शपथ दिलाने की भी है।
राजन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता
राजन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता