जयपुर

आज इन रास्तों पर आने-जाने से करें परहेज

रामलीला मैदान में आप पार्टी की जनसभा और मैराथन के कारण बदली यातायात व्यवस्था

जयपुरOct 28, 2018 / 02:01 am

Mahesh gupta

आज इन रास्तों पर आने-जाने से करें परहेज

जयपुर. शहर में रविवार को आप कुछ रास्तों पर आने—जाने से परहेज करेंगे तो जाम, भीड़भाड़ और परेशानी से बच पाएंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से रामलीला मैदान में दोपहर 1.30 बजे अरविंद केजरीवाल की जन सभा और निर्वाचन विभाग की सुबह होने वाली मतदान जागरूकता के लिए मैराथन के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
जनसभा के दौरान
– दिल्ली व आगरा से आने वाली रोडवेज बसें टीपी नगर से रोटरी सर्कल, जवाहर नगर बाइपास, शांतिपथ, जेडीए सर्कल, रामबाग सर्कल होकर आगे अपने निर्धारित रूट से सिंधीकैम्प आ सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के मार्गों पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
– मानप्रकाश स्लिप लेन से बापू बाजार लिंक रोड तक और रामनिवास बाग गेट से न्यू गेट के बीच सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
– टोंक रोड पर एमजीडी के सामने बस स्टॉप पर रुकने वाली बसें रामनिवास बाग एमजीडी वाले गेट से 25 फीट आगे ही रुकेंगी।
– बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार होकर सांगानेरी गेट की तरफ आने वाला यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर मिनर्वा सर्कल एमडी रोड, धर्म सिंह सर्कल, पुलिस मेमोरियल से निकाला जाएगा।
– घाटगेट की तरफ से आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर मिनर्वा सर्कल से एमडी रोड होकर निकाला जाएगा।
-एमआइ रोड अजमेरी गेट की तरफ से आने वाले यातायात को यादगार से टोंक रोड होकर निकाला जाएगा।
– एसएमएस से यादगार की ओर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर मानप्रकाश कट से एमजीडी, अशोक टी पॉइंट होकर निकाला जाएगा।
मैराथन के दौरान
-दौड़ सुबह 06.15 बजे रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट से शुरू होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग, त्रिमूर्ति सर्कल, जेडीए सर्कल, एमएनआइटी से यू टर्न कर वापस जेएलएन मार्ग, जेडीए चौराहा, त्रिमूर्ति सर्कल, रामनिवास बाग पर समाप्त होगी। इस दौरान आरोग्य पथ तिराहे से लेकर रामनिवास बाग के पिछले गेट तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
– दौड़ के दौरान जवाहर लाल नेहरू मार्ग रामनिवास बाग से लेकर बजाज नगर तिराहे तक चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। दौड़ के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
– म्यूजियम रोड, एमडी रोड व रामनिवास बाग चौराहा एवं रामनिवास बाग फव्वारा से किसी प्रकार के वाहनों को अलबर्ट हॉल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
– दिल्ली एवं आगरा की तरफ से आने व जाने वाली रोडवेज बसों को समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा।
– यादगार से टोंक रोड, जेएलएन मार्ग की ओर जाने वाले वाहन अशोका मार्ग, जय क्लब, सेंट जेवियर, स्टेच्यू सर्कल से पृथ्वीराज रोड होकर टोंक रोड पर जा सकेंगे।

Home / Jaipur / आज इन रास्तों पर आने-जाने से करें परहेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.