scriptराजस्थान में लगातार तीसरे दिन मौतों का रेकार्ड, 29 ने तोड़ा दम, सर्वाधिक 6200 नए संक्रमित आए | Today corona report in rajasthan 6200 new positive patient 29 death | Patrika News

राजस्थान में लगातार तीसरे दिन मौतों का रेकार्ड, 29 ने तोड़ा दम, सर्वाधिक 6200 नए संक्रमित आए

locationजयपुरPublished: Apr 14, 2021 08:13:18 pm

प्रदेश में कुल मौतें 3 हजार पार.. : जयपुर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट, 1325 नए मामले, किसी भी जिले में पहली बार एक हजार पार, जयपुर और उदयपुर में 4—4 मौतें

a3.jpg
जयपुर. प्रदेश में कोविड—19 की दूसरी लहर का कहर दिनों दिन घातक होता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में लगातार तीसरे दिन मौतों का रेकार्ड टूटा और एक ही दिन में 29 मौतें दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को 28 और सोमवार को 25 रेकार्ड मौतें प्रदेश में हो चुकी हैं। 24 घंटे में सर्वाधिक 5 मौतें कोटा और 4—4 मौत जयपुर व उदयपुर जिले में हुई है।
नए संक्रमण के लिहाज से जयपुर में अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। जिले में 1325 नए मामले मिले हैं। किसी भी जिले में पहली बार संक्रमितों की संख्या एक दिन में 1 हजार पार हुई है। उदयपुर जिले में भी तेजी से संक्रमित बढ़ते हुए अब 918 नए मामले मिले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित 381292 और कुल मौतें 3008 हो गई हैं। एक्टिव केस अब 44905 तक हैं। जयपुर में सर्वाधिक 8601 एक्टिव मामले इस समय मौजूद हैं।
चुनावी जिले भीलवाड़ा में 350 पार

प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव वाले भीलवाड़ा जिले में भी कोविड गाइडलाइन की अनदेखी भारी पड़ रही है। यहां रेकार्ड 355 नए संक्रमित मिले हैं। जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
यहां हुई इतनी मौतें

कोटा, जयपुर और उदयपुर की कुल 13 मौतों के अलावा जोधपुर में 3, अजमेर—झालावाड़ में 2—2 और अलवर, बारां, बीकानेर, चूरू, दौसा, जालोर, सीकर, सिरोही और टोंक जिले में एक—एक की मौत हुई है। राजसमंद जिले में भी 126 संक्रमित मिले हैं।
अप्रेल माह में यूं बढ़े संक्रमित

1 अप्रेल 1350
2 अप्रेल 1422
3 अप्रेल 1675
4 अप्रेल 1729
5 अप्रेल 2429
6 अप्रेल 2236
7 अप्रेल 2801
8 अप्रेल 3526
9 अप्रेल 3970
10 अप्रेल 4401
11 अप्रेल 5105
12 अप्रेल 5771
13 अप्रेल 5528
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 1325, उदयपुर 918, जोधपुर 820, कोटा 646, भीलवाड़ा 355, अलवर 279, अजमेर 247, डूंगरपुर 191, बीकानेर 170, चित्तोड़गढ़ 135, राजसमंद 126, सवाईमाधोपुर 114, बारां 89, सीकर 84, भरतपुर 71, बांसवाड़ा 67, गंगानगर 61, नागौर 60, झालावाड़ 50, प्रतापगढ़ 48, झुंझुनूं 46, चूरू 42, धोलपुर 42, बूंदी 39, हनुमानगढ़ 38, जालोर 34, बाड़मेर 24, पाली 22, सिरोही 20, दौसा 14, जैसलमेर 11, टोंक 12
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 7524365
कुल पॉजिटिव 381292
रिकवर एवं डिस्चार्ज 333379
कुल मौत 3008

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो