जयपुर

सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल, 51 हजार पार हुई चांदी, सोना और चमका

Today Gold-Silver Rate in Jaipur Saraf Market : वैश्विक मंदी की आशंका के चलते विदेशों में सोने-चांदी के बढते भावों ( Gold Silver Price ) का असर Jaipur Saraf Market पर भी पड़ा है। स्थानीय बाजार में बुधवार को चांदी के दाम ( Chandi ke Bhav ) पांच साल बाद सबसे बड़ी एक दिनी तेजी रही। चांदी 2300 रुपए महंगी होकर 51800 रुपए किलो बिकी। चांदी रिफाइनरी 51300 रुपए किलो बोली गई। सोने के भाव ( Silver Gold Bhav ) भी 360 रुपए चढ़कर 40 हजार 280 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए।

जयपुरSep 05, 2019 / 04:55 pm

rohit sharma

जयपुर। वैश्विक मंदी की आशंका के चलते विदेशों में सोने-चांदी के बढते भावों ( Gold Silver Price ) का असर जयपुर सर्राफ बाजार ( Jaipur Saraf Market ) पर भी पड़ा है। स्थानीय बाजार में बुधवार को चांदी के दाम ( Chandi ke Bhav ) पांच साल बाद सबसे बड़ी एक दिनी तेजी रही। चांदी 2300 रुपए महंगी होकर 51800 रुपए किलो बिकी। चांदी रिफाइनरी 51300 रुपए किलो बोली गई। सोने के भाव ( Gold Bhav ) भी 360 रुपए चढ़कर 40 हजार 280 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। जेवराती भी 300 रुपए तेजी के साथ 37,800 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। इससे पहले 2 दिसंबर 2014 को एक दिन में चांदी 2400 रुपए महंगी हुई थी।
वैश्विक बाजार में यह रहे सोने-चांदी के भाव
वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। सोने में तेजी के बाद बुधवार को स्थानीय बाजर में लगातार दूसरे दिन इसकी कीमतों में इजाफा हुआ और यह 122 रुपए उछल कर 39248 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुआ। चांदी में भी तेजी का रुख रहा यह 2070 रुपए के उछाल के साथ 50125 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोना ( 24 कैरेट ) का भाव मंगलवार को 39126 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुआ था। बुधवार को यह 39248 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी मंगलवार क़े 48055 रुपए प्रति किलोग्राम से सुधर कर 50125 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई।
5 सालों में सबसे ऊंचा उछाल
कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक मंदी की आशंका के चलते महंगी धातुओं के दाम में जोरदार उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई कमजोरी से भारत में भी सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और दोनों धातुएं लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। कमोडिटी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि सोने और चांदी के भाव में पिछले पांच सालों की जबरदस्त तेजी देखी गई है।

Home / Jaipur / सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल, 51 हजार पार हुई चांदी, सोना और चमका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.