प्रश्नकाल से शुरू होगी सदन की कार्यवाही आज भी सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में आज 50 सवाल लगे हैं जिनमें 24 सवाल तारांकित और 26 सवाल अतारांकित हैं, जिन विभागों के सवाल ज्यादा लगे हैं उनमें ऊर्जा, उद्योग, खाद्य आपूर्ति, परिवहन, जल संसाधन, चिकित्सा और पशुपालन विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं। पहला सवाल चिकित्सा विभाग से जुड़ा हुआ है जिसमें विधायक सुरेश टांक ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा केंद्रों के क्रमोनयन को लेकर सवाल पूछा है।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रश्नकाल के बाद सदस्य ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के जरिए सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। 1-विधायक फूल सिंह मीणा विधानसभा उदयपुर में एनएमएमएस छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने एवं लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
2- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया राजस्व अधिकारियों के द्वारा पशुपालन विभाग को आवंटित भूमि माफियाओं को दिए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
3- विधायक अविनाश जैतारण विधानसभा क्षेत्र के जैतारण एवं रायपुर उपखंड मुख्यालय में लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
3- विधायक अविनाश जैतारण विधानसभा क्षेत्र के जैतारण एवं रायपुर उपखंड मुख्यालय में लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
4-विधायक जगदीश चंद्र विधानसभा सादुलशहर के ग्राम पंचायत कालिया खाटलबाना साहूवाला वह 6ए में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण से उत्पन्न स्थिति के संबंध में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
5-विधायक रामनारायण मीणा पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुनर्निर्माण मरम्मत किए जाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। 6-विधायक चंद्रकांता मेघवाल केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के खटकड़ जैतपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण संबंधी निर्माण कार्य में हो रहे विलंब से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी।
7-विधायक अमित चाचाण नोहर विधानसभा क्षेत्र में हनुमानगढ़ निवासी पवन व्यास की हत्या संबंधित प्रकरण में यथोचित कार्रवाई नहीं किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वार्षिक प्रतिवेदन
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सांभर साल्ट लिमिटेड का 56 वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 21 सदन की मेज पर रखेंगी।
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सांभर साल्ट लिमिटेड का 56 वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 21 सदन की मेज पर रखेंगी।
इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन विचार ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी प्रस्ताव लाएंगे की इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2021- 22 पर विचार किया जाए।