scriptसांगानेर सहित कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली | Today power cut in different area of Jaipur | Patrika News

सांगानेर सहित कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली

locationजयपुरPublished: Sep 06, 2018 10:44:58 pm

Submitted by:

Rajkumar Sharma

जयपुर रखरखाव के चलते बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को सांगानेर सहित विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।जानकारी के मुताबिक अलग-अलग हिस्सों में पांच से आठ घंटे के फेज में कटौती होगी।

jaipur

सांगानेर सहित कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली

पांच घंटे का कट …. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
गांधी कॉलोनी, गैटोर रोड, राजहंस कॉलोनी, शिवाजी पार्क, इन्द्रपुरी कॉलोनी, लंगर के बालाजी, तिवाड़ी जी का कारखाना, नवग्रह मंदिर, शीतला माता की डूंगरी, मोर शॉप, धोबी घाट, केशव कॉलोनी, ब्रह्मपुरी छोटा अखाड़ा, गैटोर की छतरी, जांगेश्वर महादेव, पुरोहित पाड़ा, पौंड्रिक पार्क, रतन हवेली, विद्या विहार स्कूल, सीताराम बाजार, खोले के हनुमानजी, लक्ष्मण डूंगरी वाटर टैंक व आसपास।
छह घंटे का कट …. सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
गोपाल बाड़ी गली नंबर 1,2,3, डाक बंगला के पास विधायकपुरी, संजय मार्ग, दादू मार्ग, रोटरी क्लब का क्षेत्र व आसपास।
सात घंटे का कट …. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
अमृतपुरी, कब्रिस्तान, जयपुर जेल, वायरलैस ऑफिस, ऑयल मिल्स, अंकुर सिनेमा, अमृतपुरी गेट, राजकीय बालिका स्कूल, निगम बाजार, मालवीय नगर सेक्टर 1, दीप टेंट हाउस, सेक्टर-2 का कुछ भाग, जेडीए क्वार्टर, जयपुर नगर नियोजन कार्यालय, गणेश मंदिर, तख्तेशाही रोड, सोनी हॉस्पिटल, भैरव पथ, उनियारा गार्डन, सुराना ज्वेलर्स, विचक्षण भवन, चेतक मार्ग, धरम सिंह सर्किल, मेडिकल कॉलेज परिसर, गंगवाल पार्क, सीनियर बॉयज हॉस्टल, एसके मेनन हॉस्टल, जेके लोन हॉस्पिटल, बरडिय़ा कॉलोनी, केसरगढ़, गेटवेल, हीरा बाग, नर्सिंग हॉस्टल, जेएलएन मार्ग, डॉक्टर हॉस्टल, कैलाशपुरी, जवाहर नगर सेक्टर 3, 7, विजय पथ, ध्रुव मार्ग, उदय मार्ग तिलक नगर, राजापार्क गली नं. 6 व 7, सांगानेर क्षेत्र में सांगानेर बाजार, पुलिस चौकी, बजरंग विहार, एलएमबी होटल के सामने, टेलीफोन एक्सचेंज के पास, बाणवाला हाउस, राधावल्लभ मार्ग, सांगानेर स्टेडियम, जैम विहार, आसींद नगर, कृषि नगर, सूर्य नगर, तारों की कूंट, कनको की ढाणी, गाजी बाबा की ढाणी, गुरु कॉलोनी, सुन्दर नगर, राम विहार, मच्छ की पीपली, गोनेर रोड, नारायणपुरी, अशोक विहार, टीसी नगर, लायन्स लाइन, हनुमान नगर द्वितीय, जनक विहार, रामल्या वाटिका, तीजा नगर, अमर नगर, रघुनाथ विहार, इंजीनियरिंग कॉलोनी, बुनकर कॉलोनी, नवल विहार, फ्रेंड्स कॉलोनी, दीप विहार, बसंत विहार, गौतम विहार, गिरधर विहार, पांच्यावाला, आंध्रा बैंक, सिरसी रोड, भांकरोटा, भोज्यावास, नीर सागर, गणेश विहार, महाराजपुरा, मुकुन्दपुरा, हसनपुरा बासड़ी, जाट कॉलोनी, केशुपुरा, पश्चिम विहार, नटराज विहार, नेहरु नगर, नारायण विहार, असरपुरा, नारायण सागर, शक्ति सरोवर, बालाजी ब्लेसिंग, अगुनाबाढ़, संगम विहार, डीपी कॉलोनी, मुखर्जी कॉलोनी, टीपीएस स्कूल के आसपास, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर, श्याम नगर, तरुण पथ, रामानुज पथ, किशन नगर, श्याम कॉलोनी, अशोकपुरा गली नं. 2, 3 व 4, कस्तूरबा नगर, राणीसती नगर, पद्मावती कॉलोनी प्रथम व द्वितीय, पुलिस मुख्यालय के आसपास, आनंद नर्सरी, सहकार मार्ग, हिम्मत नगर, नलिनी हॉस्पिटल व आसपास।
आठ घंटे का कट …. सुबह 10 से शाम 6 बजे तक
प्रताप नगर क्षेत्र में महल बी ब्लॉक, रमन हॉस्पिटल, अक्षय पात्र, सेक्टर 10,
सांगानेर क्षेत्र में कीरो की ढाणी, रेल्वे स्टेशन के सामने सुंदर नगर के आस पास का क्षेत्र, गुलाब विहार, ज्योतिबा फुले स्कूल के आस-पास, राजीव आवासीय योजना का क्षेत्र, बालाजी मंदिर व आसपास।
साढ़े छह घंटे का कट …. सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक
संजय बाजार क्षेत्र में ढड्ढा मार्केट, केजीबी का रास्ता पहला चौराहा, मोतीसिंह भोमियों का रास्ता दूसरे चौराहे तक व आसपास।
साढ़े सात घंटे का कट …. सुबह 10.30 से शाम 6 बजे तक
नाटाणियों का रास्ता, नेहरु बाजार की दुकानें, धूनी हाउस, सुख लाल व्यास की गली व आसपास।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो